Esha Deol ने Dharmendra संग रिश्ते पर की बात, फिल्मों में आने के लिए पिता के विरोध पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में, एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने पिता व महान अभिनेता धर्मेंद्र के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Esha Deol ने Dharmendra संग रिश्ते पर की बात, फिल्मों में आने के लिए पिता के विरोध पर दी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता धर्मेंद्र के साथ प्यारी पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री हाल ही में दो वेब सीरीज 'रुद्र' और 'हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा' के साथ एक्टिंग इंडस्ट्री में वापस आई हैं। उन्होंने अक्सर कहा है कि वह और उनके पिता स्वभाव में एक जैसे हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने पिता के बारे में खुलकर बात की है।

ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र संग बॉन्डिंग के बारे में की बात

'बॉम्बे टाइम्स' के साथ इंटरव्यू में ईशा देओल ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा, ''हम काफी जुड़े हुए हैं और लगभग हर चीज़ साझा करते हैं। हमारी पसंद काफी समान है। वह मेरे ज्यादा कुछ कहे बिना ही मुझे समझते हैं। जब उनकी बात आती है, तो मैं बहुत भावुक हो जाती हूं और उनके प्रति बेहद पजेसिव हो जाती हूं।'' साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ''हल्के ढंग से कहें, तो मैं उनकी प्रोफेशनल ऑनलाइन शॉपर हूं। उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है और मैं उनके लिए ऐसा करती हूं।''

esha deol

फिल्मों में आने के अपने फैसले पर पिता के विरोध के बारे में ईशा ने दी प्रतिक्रिया

दिलचस्प बात यह है कि अगर ईशा को बॉलीवुड में शामिल होने के फैसले पर विरोध का सामना करना पड़ा, तो वह उनके पिता की ओर से ही था। इस पर ईशा ने तर्क देते हुए कहा, ''यह उनके एक रूढ़िवादी पंजाबी मैन होने से आता है, वे अपने परिवार की महिलाओं के प्रति बहुत प्रोटेक्टिव माने जाते हैं। यह एक तरह से यह दिखाने का तरीका है कि वह कितना पजेसिव हैं और कुछ नहीं। समय अपना रास्ता तय करता है और आखिरकार सब कुछ ठीक हो जाता है।''

esha deol

ईशा देओल ने फैमिली की महिलाओं को दिया 18 साल की उम्र में काम शुरू करने का श्रेय

अभिनेत्री 18 साल की उम्र में काम शुरू करने और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के अपने फैसले का श्रेय अपने परिवार की महिला शक्ति को देती हैं। उन्होंने साझा किया, ''मैं एक ऐसे घर में पली-बढ़ी हूं, जहां मेरी दादी, चाची, चचेरी बहनें और मां बहुत सारी नारी शक्ति से भरी हुई हैं। हमारे आस-पास बहुत सी महिलाएं बहुत मजबूत इरादों वाली और काम के प्रति उन्मुख हैं। मैं इसी माहौल में पली-बढ़ी हूं। इसलिए, ऑटोमैटिकली 18 साल की उम्र में मैंने काम करना शुरू कर दिया और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना यहीं से मिला है।''

esha deol

ईशा देओल ने अपने बच्चों के करियर में दखल न देने का लिया है संकल्प 

ईशा इस परंपरा को जारी रखना चाहती हैं और उन्होंने भविष्य में अपने बच्चों की पसंद में हस्तक्षेप न करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, ''मैं अपने बच्चों की प्रोफेशनल चॉइसेस के संबंध में लिए गए फैसलों में इंटरफेयर नहीं करूंगी, बल्कि केवल उन्हें प्रोत्साहित करूंगी और उनके लिए सपोर्ट का एक मजबूत पिलर बनूंगी। जिस तरह मेरी नानी मेरी मां के साथ थीं।''

esha deol

धर्मेंद्र की फैमिली

साल 1954 में धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से तब हुई थी, जब एक्टर सिर्फ 19 साल के थे। दोनों चार बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजिता देओल के माता-पिता हैं। सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन शादीशुदा धर्मेंद्र उस जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर अपना दिल हार बैठे और उन्होंने इस्लाम धर्म को अपनाते हुए पहली पत्नी को तलाक दिए बिना साल 1980 में उनसे शादी कर ली।

dharmendra family

हेमा व धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। मौजूदा समय में परिवार के सभी लोग अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हैं। वहीं, धर्मेंद्र अपने नाती-पोते-पोतियों के साथ हैप्पी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।

dharmendra family

जब ईशा देओल ने भरत तख्तानी को जड़ दिया था थप्पड़, लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, ईशा देओल के इंटरव्यू के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.