Gauri Khan का ब्रांड 1.5 लाख का शेल लैंप और 15,000 रुपए का डस्टबिन बेचने पर हुआ ट्रोल

हाल ही में, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान का ब्रांड 'गौरी खान डिजाइन्स' अपने कुछ प्रोडक्ट्स को महंगे दामों पर बेचने के लिए ट्रोल हो गया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Gauri Khan का ब्रांड 1.5 लाख का शेल लैंप और 15,000 रुपए का डस्टबिन बेचने पर हुआ ट्रोल

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने कई सेलेब्स के घरों को डिजाइन किया है और उन्होंने अपने ब्रांड को स्थापित करते हुए बांद्रा में एक मैक्सिकन रेस्तरां, गोवा में एक होटल और दिल्ली में एक लग्जरी बार को भी अपने डिजाइन से सजाया है। हालांकि, हाल ही में उनके लेबल को कुछ डिजाइन्स की कीमतों के लिए ट्रोल किया गया है। 

gauri khan

जानकारी के लिए बता दें कि गौरी खान ने साल 2013 में अपनी कंपनी 'गौरी खान डिज़ाइन्स' की स्थापना की थी, इस उद्देश्य से कि यह उन सभी लोगों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होगा, जो अपने घर, ऑफिस, होटल और कैफे को शानदार तरीके से सजाना चाहते हैं। उनके डिजाइन्स में घर-दुकान और किसी भी जगह के इंटीरियर को एक नए लेवल पर ले जाने के लिए खूबसूरत प्रोड्क्ट उपलब्ध होते हैं। यह 2022 की बात है, जब गौरी खान ने अपनी कंपनी 'गौरी खान डिजाइन्स' के महंगे प्रोडक्ट्स की सीरीज पेश करने के लिए 'टाटा क्लिक लक्ज़री' के साथ हाथ मिलाया था। 

gauri khan

नेटिजंस ने 'गौरी खान डिज़ाइन्स' को 15 हजार रुपए के डस्टबिन के लिए किया ट्रोल

हाल ही में, कुछ ट्रोलर्स ने 'गौरी खान डिजाइन्स' पर लिस्टेड तीन प्रोडक्ट्स की तस्वीरें शेयर की थीं। ट्रोलर्स से जिन तीन उत्पादों की बहुत आलोचना हुई, वे थे कूड़ादान, शेल टेबल लैंप और लकड़ी की पेंगुइन की मूर्ति। नेटिजंस ने कंपनी को डस्टबिन को 15,340 की भारी कीमत में बेचने के लिए ट्रोल किया। नेटिजंस का कहना है कि डस्टबिन का डिजाइन भी कुछ खास नहीं है और वह काफी सिंपल सा दिखता है। एक यूजर ने 'गौरी खान डिजाइन्स' में काम करने वाले डिजाइनर्स पर कटाक्ष किया और बताया कि कैसे आर्मी कैंटीन के प्रोडक्ट इनसे काफी बेहतर होते हैं। यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स। गौरी खान ने जैकलीन फर्नांडिस के बेडरूम को फिर से सजाया, देखें अंदर की झलकियां

dustbin

cmt

व्हाइट शेल टेबल लैंप के दाम सुनकर उड़े नेटिजंस के होश

गौरी खान डिजाइन का एक अन्य प्रोड्क्ट, जिसकी कीमत ने नेटिजंस के होश उड़ा दिए, वह था व्हाइट शेल टेबल लैंप। दरअसल, इस लैंप की कीमत 1,59,300 रुपए है। इतना महंगा लैंप बेचने पर ट्रोलर्स ने कंपनी का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "मेरी मां ने शैल लैंप देखा और कहा, 'इतने पैसे में तो हम अंडमान जाके शेल्स ला के खुद ही चिपका लें लैंप में।"

lamp

cmt

वहीं, तीसरा प्रोडक्ट सोने की पत्ती वाली लकड़ी की पेंगुइन की मूर्ति थी, जिसके लिए गौरी खान की कंपनी को ट्रोल किया गया। दरअसल, इस मूर्ति की कीमत 12,390 रुपए थी। हालांकि, कुछ नेटिजंस का कहना था कि यह मूर्ति पेंगुइन की तरह नहीं दिखती। एक ट्रोलर ने प्रोड्क्ट की तुलना बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के मशहूर किरदार 'मजनू भाई' की फिल्म 'वेलकम' की पेंटिंग से करते हुए उसका मजाक उड़ाया। यूजर ने कमेंट में पेंटिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मजनू भाई की पेंटिंग कला के नाम पर इससे बेहतर है।" नीता अंबानी से लेकर रणबीर-आलिया तक के घर को गौरी खान ने किया है डिजाइन, देखें फोटोज

gauri khan design

cmt

gauri khan desingn troll

वैसे, 'गौरी खान डिज़ाइन्स' के इन प्रोडक्ट्स और उनकी कीमतों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.