advt
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच (Natasa Stankovic) सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं। बीते दिनों कपल ने अपनी शादी और बच्चे की खबर देकर सभी को चौंका दिया था। वहीं, अब हार्दिक घर में रहकर कुकिंग में हाथ आजमा रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
advt
दरअसल, हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटोज शेयर की है, जिसमें वह सेफ के ड्रेस में रसोई में नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने खुद चीज बटर मसाला बनाया, जो नताशा को भी पसंद आया और उन्होंने कमेंट में रिप्लाई भी दिया। हार्दिक पांड्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''हमेशा नया सीखते रहना चाहिए, अब मैं शेफ की ड्यूटी पर हूं।'' (ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच से रचाई शादी, जल्द बनेंगे पापा, शेयर की ये फोटो)
advertisement
advt
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी के साथ इन दिनों घर पर ही हैं, और क्वालिटी टाइम का आनंद उठा रहे हैं। (ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या-नताशा की शादी और बच्चे की खबर सुन एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड ने किया ये कमेंट)
advt
बताते चलें कि नताशा और हार्दिक दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 31 दिसंबर 2019 को अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था और इसके अगले दिन ही 1 जनवरी 2020 को दोनों ने सगाई कर ली। हार्दिक ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में नताशा को दुबई ले जाकर प्रपोज किया था। नताशा ने सगाई का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
advertisement
advt
इसके बाद दोनों ने 1 जून को अचानक शादी की बात से हर किसी को हैरत में डाल दिया था। यही नहीं इसके साथ ही हार्दिक पाडंया और नताशा ने ये भी ऐलान कर दिया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान भी आने वाला है। इस दौरान एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें नताशा का बेबी बंप (Baby bump) भी नजर आ रहा था। फिलहाल, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच जल्द ही माता-पिता भी बनने वाले हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा इसको लेकर काफी उत्साहित है।
advt
(ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल ने इस अंदाज में किया नताशा का परिवार में स्वागत, जेठ के नाते कहा ये)
advertisement
advt
तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही बॉलीवुड जगत से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बॉलीवुडशादीज के साथ बने रहिये।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...