बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पूर्व पत्नी व एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) पब्लिक अटेंशन से थोड़ी दूरी बना कर रखते हैं। वो कैमरे के सामने आकर बात करना काफी कम पसंद करते हैं, पर हाल ही में इब्राहिम की अपने दोस्तों के साथ सामने आईं फोटोज बताती हैं कि वो अपनी पर्सनल लाइफ में कितने कूल हैं। आइए देखते हैं वो तस्वीरें।
पहले ये जान लीजिए कि, कई हिट फिल्मों में काम करने वाले सैफ ने अपनी लाइफ में दो शादियां कीं। सैफ ने पहली शादी अपनी उम्र से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी, बाद में रिश्ते में दरार आने के बाद सैफ ने उन्हें तलाक देकर करीना कपूर खान से शादी कर ली। जहां अमृता से सैफ को एक बेटा इब्राहिम और बेटी सारा अली खान हैं। तो वहीं, करीना से तैमूर अली खान हैं। करीना ने 21 फरवरी 2021 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। हालांकि, अभी तक उसका नाम अथवा फोटो सामने नहीं आई है। (ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने शेयर की फैमिली की अनदेखी फोटो, बेहद क्यूट लग रहे दोनों बेटे)
अब आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें। दरअसल, ये फोटोज पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह की पोती सेहर सिंह और उनके मंगेतर आदित्य नारंग की शादी की हैं, जो हाल ही में राजस्थान में हुई है। इन तस्वीरों में इब्राहिम ब्लैक बंधगला सूट के साथ व्हाइट स्ट्रेट पैंट्स में नजर आ रहे हैं, जो उन्हें परफेक्ट ट्रेडिशनल टच दे रहा है। इस ब्लैक लॉन्ग जैकेट के नीचे इब्राहिम ने घुटने तक एक कुर्ता भी पहना हुआ है। इसके साथ ही, उन्होंने अपने लुक को हाथों में एक हैवी मेटलिक शेड की वॉच पहन कर कंप्लीट किया है। ये सारी फोटोज इब्राहिम के दोस्त ओरहान अवात्रमानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं।
ओरहान द्वारा शेयर की गई एक दूसरी तस्वीर में ये स्टारकिड एक मैरून शाइनी कुर्ता में भी देखे जा सकते हैं, जिसके नेक पर ब्लैक बॉर्डर है। उन्होंने इसे व्हाइट पैंट्स के साथ पेयर किया है। इन सभी तस्वीरों में इब्राहिम अपने दोस्तों संग जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान सेल्फी खिंचवाते समय फनी फेस एक्सप्रेशंस भी बनाए हुए हैं। (ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार का पहला प्यार थीं कामिनी कौशल, एक्ट्रेस के भाई ने अभिनेता को मारने की दी थी धमकी)
जहां फैंस इब्राहिम को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं सैफ इस बात को लेकर अभी भी श्योर नहीं हैं कि वो अपने बेटे को लॉन्च करेंगे। हालांकि, एक्टर ने ये बताया है कि इब्राहिम को एकेडमिक जॉब में रहने से ज्यादा मूवीज में करियर बनाने में दिलचस्पी है। जब सैफ से पूछा गया कि वो इब्राहिम को क्या करने की सलाह देंगे, तो उन्होंने कहा था, “अब ये एक अलग यूनिवर्स है जिसमें अलग बेंचमार्क हैं। मैं उन्हें अच्छे से प्रीपेयर होने और अपनी फिल्म्स ध्यान से चुनने की सलाह दूंगा।”
इब्राहिम अपनी बहन सारा अली खान से काफी क्लोज हैं। सारा ने ‘ईटाइम्स’ को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में इब्राहिम के सेंस ऑफ़ ह्यूमर की तारीफ करते हुए कहा था, 'उसका ह्यूमर बहुत अच्छा है। मेरी उसको सिर्फ एक सलाह है कि उसे ऑलराउंडर बनना होगा। मुझे लगता है कि फिल्में एक अच्छा बिजनेस हैं और वह इस दुनिया में आने पर लकी होगा। और अगर उसे एक्टिंग को लेकर या किसी और में सलाह की जरूरत होगी तो मेरे परिवार में कई बड़े एक्टर्स और स्टार्स हैं जो मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं।’ (ये भी पढ़ें: रामायण की 'मंथरा' ललिता पवार की लव लाइफ: एक्ट्रेस की बहन ही बन गई थी उनकी सौतन, ऐसी है स्टोरी)
सारा अली खान ने आगे कहा था, 'मुझे नहीं लगता है कि अभी मैं किसी को टिप्स देने के काबिल हूं, लेकिन मैं इतना जरूर बोलूंगी कि लाइफ में अलग-अलग चीजों का अनुभव करना जरूरी है। चाहे वो एजुकेशन, चाहे वो ट्रेवलिंग हो, चाहे वो बातें करना हो या लोगों को ऑब्जर्व करना हो, जोकि बहुत-बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे पैरेंट्स के अलावा और भी बहुत लोग हैं, जो उसे बताएंगे कि उसे क्या करना है।'
फ़िलहाल, इब्राहिम का ये कूल अंदाज फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो आपको उनकी सामने आई ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।