बॉलीवुड से बुरी खबर: 53 साल की उम्र में अभिनेता इरफान खान का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर आ रही है। 54 साल की उम्र में बॉलीवुड के दमदार अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल (kokilaben dhirubhai ambani hospital) में बुधवार को निधन हो गया। ये खबर सुनते ही उनके लाखों फैंस के द‍िल टूट गए।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

बॉलीवुड से बुरी खबर: 53 साल की उम्र में अभिनेता इरफान खान का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर आ रही है। 53 साल की उम्र में बॉलीवुड के दमदार अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में बुधवार को निधन हो गया। ये खबर सुनते ही उनके लाखों फैंस के द‍िल टूट गए। वहीं पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई। सभी सेलिब्रिटी की आखें नम हो गई हैं। लोग अब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पर्दे पर किरदार को जिंदगी की तरह उतार देने वाले एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर को सुनने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है। 

फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक ट्वीट के जरिए इरफान के निधन के बारे में जानकारी दी है। डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान तुम लड़े.. लड़े और बहुत लड़े...मैं तुम पर हमेशा गर्व महसूस करूंगा। शांति और ओम शांति। इरफान खान तुम्हें सलाम।'

इरफ़ान ख़ान के निधन को लेकर ऑफ़िशियल बयान भी जारी कर दिया गया है। इसमें लिखा गया है- 'मुझे यकीन है कि मैं सेरेंडर कर चुका हूं। ये कुछ शब्द हैं, जो इरफ़ान ने 2018 में अपने कैंसर से लड़ने की शुरुआत में कहे थे। यह बहुत दुख देने वाला है कि हमें उनके ना रहने की ख़बर को आगे लाना पड़ रहा है। इरफ़ान एक बहुत ही मजबूत व्यक्ति थे, जो अपनी आखिरी सांस तक लड़े और उन सभी को प्रेरित किया, जो उनके पास आया। जब उन्होंने 2018 में कैंसर जैसी न्यूज़ का झटका लगा, उन्होंने उसके साथ आने वाली हर लड़ाई को लड़ा।'

इरफान पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन उन्‍हें वह बीमारी भी हरा नहीं पाई। लेकिन शनिवार को जब उनकी 95 साल की मां सईदा बेगम तीन दिन पहले इस दुनिया से अलविदा हुई तो इरफान खान शायद सइ सदमे को झेल नहीं पाए और वह भी संसार को छोड़कर चले गए। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे।

बता दें कि अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई के अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया थ। उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

खान की 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। अपने कैंसर के बाद से ही इरफान अपने रूटीन चेकअप के लिए भी कोकिलाबेन अस्‍पताल जाते थे। कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी। बॉलीवुडशादीज भी इरफान खान के निधन पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.