छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा कंसारा (Esha Kansara) ने 2 दिसंबर 2022 को सिद्धार्थ अमित भावसार (Siddharth Amit Bhavsar) से शादी रचाई थी। दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुई थी। हालांकि, उनकी शादी एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे। शादी के करीब 8 दिन बाद एक्ट्रेस ने अब अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें ईशा बहुत मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
ईशा ने 10 दिसंबर 2022 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी संगीत सेरेमनी से ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हम ईशा और अमित को नाचते-गाते व ढेर सारी मस्ती करते हुए देख सकते हैं। एक फोटो में देखा जा सकता है कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन चेयर पर बैठे हैं, जिसे देखकर लगता है कि वे म्यूजिकल चेयर गेम खेल रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में ईशा बुलेट की सवारी करती भी दिख रही हैं।
वैसे, तो ईशा का संगीत बहुत शानदार और मस्तीभरा रहा था, लेकिन इनमें से एक तस्वीर में हम टीवी एक्ट्रेस को थोड़ा इमोशनल होते हुए भी देख सकते हैं। दरअसल, इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि नाचने-गाने के दौरान एक पल ऐसा आया, जब ईशा अपने मां-पापा के गले लगकर इमोशनल हो गईं। कैमरे ने इस इमोशनल पल को हमेशा के लिए कैद कर लिया।
ईशा के संगीत के लुक की बात करें, तो उन्होंने अपने इस प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए नीले रंग का क्वर्की आउटफिट चुना था। मैचिंग ब्लाउज, एक एंकल लेंथ स्कर्ट के साथ उन्होंने एक जैकेट को चुना था, जो उन्हें इंडो-वेस्टर्न लुक दे रहा था। वहीं, उन्होंने अपने इस लुक को हैवी इयररिंग्स और पिंक कलर के स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया था। अपनी इन अनमोल तस्वीरों को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा, ''जो हमारे लिए खुश थे, वे सभी हमारे साथ हमारे लिए नाचे और हां, मैंने अपनी संगीत में कंफर्टेबल और स्टाइलिश गुलाबी स्नीकर्स पहने थे।''
बता दें कि ईशा और अमित की 30 नवंबर 2022 को सीक्रेट तरीके से हल्दी और मेहंदी की रस्म अदा की गई थी। हल्दी में ईशा ने येलो-व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी। वहीं, मेहंदी पर उन्होंने हंरे रंग की खूबसूरत ड्रेस चुनी थी। वहीं, अपनी शादी पर खूबसूरत दुल्हन ईशा व्हाइट और लाल रंग के लहंगे में नजर आई थीं, जबकि दूल्हे सिद्धार्थ ने अपनी शादी के दिन एक आइवरी कलर की हैवी शेरवानी पहनी थी। शादी की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वैसे, हमें तो ईशा के संगीत की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत लगीं। वैसे, ये आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।