'जेलर' के निर्माता ने Rajinikanth को गिफ्ट में दी BMW X7, 'थलाइवा' बने इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर

फिल्म 'जेलर' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की कमाई कर ली है। इस खुशी के मौके पर फिल्म के निर्माता ने रजनीकांत को महंगी कार गिफ्ट की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

'जेलर' के निर्माता ने Rajinikanth को गिफ्ट में दी BMW X7, 'थलाइवा' बने इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर

रजनीकांत (Rajinikanth) के नाम से मशहूर 'शिवाजी राव गायकवाड़' को प्यार से तमिल फिल्म इंडस्ट्री का 'थलाइवा' कहा जाता है। दिग्गज अभिनेता के दुनिया भर में बहुत फैंस हैं। पांच दशक से अधिक के करियर में अभिनेता ने अपने फैंस को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और कई भाषाओं में 160 से अधिक फिल्में दी हैं।

'पद्म भूषण' के साथ, रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए कुछ आइकॉनिक अवॉर्ड भी मिल चुके हैं, जिनमें 'पद्म विभूषण', 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' और भी बहुत कुछ शामिल हैं। रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' को अपार सफलता मिल रही है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

rajinikanth

'जेलर' के निर्माता कलानिधि मारन ने रजनीकांत को गिफ्ट की शानदार कार

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की क्राइम ड्रामा 'जेलर' की अपार सफलता ने फिल्म के हीरो को विश्व स्तर पर अपार सफलता और तारीफ दिलाई है। इस फिल्म में उनकी सफलता के लिए 'जेलर' के प्रोडक्शन हाउस 'सन ग्रुप' के मालिक कलानिधि मारन ने रजनीकांत को एक शानदार कार तोहफे में दी है।

Rajinikanth

इतना ही नहीं, कलानिधि अभिनेता के घर पर दो महंगी कारें लेकर आए और उन्हें इन दो महंगी कारों में से अपनी पसंद चुनने के लिए कहा गया। इन दोनों में से एक थी 'BMW x7' जिसकी कीमत 1.24 करोड़ रुपए है और दूसरी 'BMW i7' थी, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपए है। हालांकि, रजनीकांत ने 'BMW x7' को चुना।

Rajinikanth

एक प्रमुख फिल्म एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रजनीकांत को व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामा सेट में देखा जा सकता है। इसके अलावा, वीडियो में हम महंगी कारों की झलक भी देख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रोड्यूसर ने एक्टर को 'सन ग्रुप' के साथ एक और फिल्म करने के लिए भी कहा है।

rajinikanth

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

रजनीकांत बने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता

एक अन्य ट्वीट में मनोबाला विजयबालन ने खुलासा किया कि फिल्म 'जेलर' की बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता के बीच रजनीकांत भारत में सबसे अधिक फीस पाने वाले अभिनेता बन गए है और उन्हें इस फिल्म के लिए 210 करोड़ रुपए मिले हैं।

Rajinikanth

ट्वीट को इस प्रकार पढ़ा जा सकता है, "जानकारी आ रही है कि कलानिधि मारन द्वारा सुपरस्टार #रजनीकांत को सौंपे गए लिफाफे में सिटी यूनियन बैंक, मंडावेली शाखा, चेन्नई से 100 करोड़ रुपए की राशि का एक चेक दिया है। इसके अलावा, रजनीकांत को पहले ही फिल्म की फीस मिल चुकी है, जो 110 करोड़ रुपए है। इस तरह से रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हो गया है।"

रजनीकांत की पर्सनल लाइफ

कई लिंकअप रूमर्स और अफेयर्स के बावजूद सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने जीवन के प्यार लता रंगाचारी से खुशी-खुशी शादी की थी। दोनों ने 26 फरवरी 1981 को तिरुपति के प्रसिद्ध भगवान बालाजी मंदिर में एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय सेरेमनी में फेरे लिए थे। कपल की दो खूबसूरत बेटियां ऐश्वर्या रजनीकांत और सौंदर्या रजनीकांत हैं।

Rajinikanth

सुपरस्टार रजनीकांत की लव स्टोरी: इंटरव्यू लेने आई लता रंगाचारी पर आ गया था दिल। विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हम भी रजनीकांत को इस अपार सफलता के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.