पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई है। बात चाहे 'बाहुबली' की हो या फिर 'केजीएफ' और 'आरआरआर' की, इन सभी फिल्मों ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक खास पहचान दिलाई है। यही वजह है कि आज साउथ स्टार्स भी पॉपुलैरिटी के मामले में किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं हैं। हालांकि, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनके असली नाम से शायद ही कोई वाकिफ हो।
यहां हम आपको रजनीकांत से लेकर प्रभास और नयनतारा जैसे कुछ स्टार्स के असली नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद उनके कट्टर फैंस भी नहीं जानते होंगे।
धनुष साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। पिछली बार उन्हें सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था। धनुष को सब इसी नाम से जानते हैं, लेकिन उनका असली नाम यकीनन किसी को पता नहीं होगा। दरअसल, धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है। धनुष का कार कलेक्शन है बेहद शानदार, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
चिरंजीवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉबस्टर फिल्में दी हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों में 'रुद्र वीना', 'इंद्र' और 'टैगोर' जैसी फिल्में शामिल हैं। चिरंजीवी का रियल नेम कोनिडेला शिव शंकर वर प्रसाद है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने यूनिक स्टाइल से धमाल मचाने वाले रजनीकांत का भी असली नाम शायद ही कोई जानता होगा। दरअसल, रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है।
नयनतारा साउथ की लेडी सुपरस्टार मानी जाती हैं, जो जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी। नयनतारा की खूबसूरती के भी लाखों दीवाने हैं। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नयनतारा का रियल नाम डायना मरियम कुरियन है।
साउथ की एक और फेमस एक्ट्रेस, जो अपनी कमाल की अदायगी के लिए जानी जाती हैं, वह हैं शोभना। शोभना का असली नाम शोबना चंद्रकुमार पिल्लई है। रामचरण-अल्लू अर्जुन से रश्मिका मंदाना तक, यहां देखें टॉप 10 साउथ स्टार्स के बचपन की तस्वीरें
प्रभास को किसी खास परिचय की आवश्यकता नहीं है। उनकी फिल्म 'बाहुबली' के पहले और दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। कमाई के मामले में प्रभास की इन फिल्मों ने तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। इन्हीं फिल्मों की बदौलत प्रभास पैन इंडिया स्टार बने थे। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रभास का असली नाम वेंकेट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है।
वैसे, आपको किस एक्टर का असली नाम जानकर हैरानी हुई और क्या आप इनमें से किसी स्टार के पूरे नाम को पहले से जानते थे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।