जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की यंग जनरेशन की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अब तक 'धड़क', 'बवाल' और 'गुड लक जेरी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस को इम्प्रेस किया है। एक्टिंग स्किल के अलावा, जान्हवी अपने फैशन गेम को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद हॉट एंड ग्लैमरस दिख रही हैं। हालांकि, उनकी ड्रेस की कीमत आपको चौंका सकती है।
हाल ही में, जान्हवी कपूर ने आदित्य रॉय कपूर के साथ एक इवेंट में हिस्सा लिया, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं। इवेंट के लिए जान्हवी ने ब्लू कलर की ऑफ-शोल्डर मिनी ड्रेस चुनी थी, जिसमें हॉल्टर नेकलाइन और क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड स्टारफिश थी। अब, दिवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने स्टनिंग लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो वाकई बेहद खूबसूरत हैं।
हमेशा की तरह अभिनेत्री ने अपने सेक्सी लुक को ग्लैम मेकअप के साथ निखारा था, जिसमें डेवी बेस, स्मोकी आईज, शाइनी लिप्स, रेड चीक्स और खुले बाल शामिल थे। कुछ स्टेटमेंट रिंग्स और ब्लिंगी हील्स ने जान्हवी के हॉट लुक में चार-चांद लगा दिए थे।
वैसे तो जान्हवी की क्रिस्टल स्टारफ़िश वाली ड्रेस काफी खूबसूरत है। हालांकि, यह उस ड्रेस की कीमत है, जो किसी को भी चौंका सकती है। कुछ रिसर्च करने पर हमें पता चला कि जान्हवी का यह आउटफिट पॉपुलर डिजाइनर डेविड कोमा के कलेक्शन से है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, जान्हवी कपूर की ड्रेस 1,59,900 रुपए के प्राइज टैग के साथ आती है।
जान्हवी कपूर अपने स्टाइल से महफिल लूटना जानती हैं, जो उन्होंने एक बार फिर अपने लुक से साबित कर दिया। जब उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ स्ट्रैपी हील्स स्टाइल की। रिसर्च करने पर हमें पता चला कि उनकी हील्स 'Aldo Izabella' ब्रांड की हैं, जिनकी कीमत 14,999 रुपए है।
जान्हवी एक रियल फैशनिस्टा हैं, जो वह अक्सर साबित करती रहती हैं। इससे पहले, जान्हवी सेफ्टी पिन से सजी ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं। उनकी इस थाई-हाई स्लिट ड्रेस में फ्रंट पर एक यूनिक कट-आउट था, जिसे सेफ्टी पिन से सजाया गया था। जान्हवी ने बोल्ड आईज, न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और हाईलाइटेड चीकबोन्स से अपने लुक को निखारा था। पिन-स्ट्रेट हेयर और स्टेटमेंट इयररिंग्स ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे। कुछ रिसर्च करने पर हमें पता चला कि जान्हवी कपूर की कोबाल्ट ब्लू ड्रेस 'वर्साचे' ब्रांड की थी, जिसकी कीमत 3,27,000 रुपए थी।
जब Janhvi Kapoor ने पहनी थी 2.64 लाख की प्रिंटेड सीक्विन ड्रेस, 1.2 लाख की मिडी ड्रेस में भी ढाया था कहर, फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आपको जान्हवी की ड्रेस कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।