'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी कॉमिक टाइमिंग और वन लाइनर्स से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देने वाले कपिल प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी अच्छे फेज में हैं। कपिल अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और अपने दोनों बच्चों अनायरा व त्रिशान के साथ अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। 1 फरवरी 2023 को कपिल के बेटे त्रिशान (Trishaan) का दूसरा बर्थडे था, जिसके सेलिब्रेशन की अब कुछ झलकियां सामने आई हैं।
कपिल शर्मा ने अपने बेटे त्रिशान के दूसरे जन्मदिन पर 'पेप्पा पिग' थीम वाली बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी के लिए पूरी शर्मा फैमिली ने कस्टमाइज्ड पेप्पा पिग-थीम वाले आउटफिट्स को ही चुना था। हालांकि, पार्टी का मुख्य आकर्षण त्रिशान का टू-टियर बर्थडे केक था। केक काटने की तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि कपिल अपने बेटे त्रिशान को पकड़े हुए हैं, जबकि गिन्नी बेटी अनायरा को गोद में लिए हुए हैं।
त्रिशान का बर्थडे केक देखने में बेहद सुंदर था, जिस पर नीले रंग की फ्रॉस्टिंग थी, साथ ही इसे विचित्र एनिमेटेड वस्तुओं से सजाया गया था। केक के टॉप पर '2' लिखा हुआ था और इसके किनारे पर हम पेड़ों के विशाल कार्टून देख भी सकते हैं, जो फलों से लदे हुए थे। वहीं, केक के सबसे नीचे 'त्रिशान' लिखा हुआ था और हम केक पर सजाए गए खाने लायक कुछ प्यारे पेप्पा पिग्स को भी देख सकते हैं। इसके अलावा, शानदार केक के टॉप पर गोल आकार के पीले रंग का सूरज लगाया गया था, जो दिखने में बेहद सुंदर लग रहा था।
हालांकि, जिस चीज ने पार्टी में सबका ध्यान खींचा, वह थी केक काटने के दौरान अनायरा की क्यूट हरकतें। सामने आई झलकियों में हम देख सकते हैं कि अनायरा अपने भाई के बर्थडे केक को देखकर उसे खाने के लिए आतुर हो रही थीं और जब उनसे रहा न गया, तो अनायरा ने केक पर सजी हुई चॉकलेट को खुद ही उठा लिया। अनायरा की इस हरकत ने गिन्नी को हंसने पर मजबूर कर दिया था। इससे पहले, कपिल ने अपने बेटे के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर त्रिशान को बर्थडे विश किया था। फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी के लिए बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ संग शादी की थी। अपनी शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले कपल ने अपनी बेटी अनायरा का स्वागत किया था। इसके बाद, 1 फरवरी 2021 को कपल को बेटे त्रिशान शर्मा का आशीर्वाद मिला था।
फिलहाल, आपको कपिल शर्मा के बेटे के बर्थडे बैश की ये झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।