कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) 10 दिसबंर 2019 को एक खूबसूरत बेटी के माता-पिता बने। ऐसे में अब कपिल से ज्यादा उनकी बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) सुर्खियां बटोर रही हैं। मालूम हो, हाल ही में कपिल और गिन्नी अपनी राजकुमारी के लिए कुछ ख़ास करते हुए नजर आए थे, जिसकी काफी तारीफ भी हुई थी। दरअसल कपिल और गिन्नी ने सेलिब्रिटी इम्प्रेशन कलाकार भावना जसरा को अनायरा के हाथ और पैर के क्ले इम्प्रेशन लेने के लिए अपने घर बुलाया था।
यही नहीं, कपिल की गिन्नी, अनायरा और भावना के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आई थीं, जोकि फैंस के बीच जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थीं। अनायरा की दो तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की गई थीं। पहली तस्वीर में क्ले को हाथ में लिए हुए कपिल नजर आ रहे हैं, जिसमें अनायरा अपने नन्हें से हाथ डाले हुए हैं। इस तस्वीर में गिन्नी की गोद में अनायरा सोते हुए नजर आ रही थीं। इस तस्वीर में कपिल और गिन्नी के साथ भावना जसरा भी दिखाई दे रही थीं। वहीं, दूसरी तस्वीर में भावना कपिल के साथ खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। (ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने खास अंदाज में किया ताहिरा कश्यप को बर्थडे विश, पोस्ट के जरिए कही दिल की बात)
ऐसे में अब कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी अनायरा से मिलने बॉलीवुड सिंगर और कपिल की मुंहबोली बहन ऋचा शर्मा (Richa Sharma) उनके घर पहुंची थीं। आपको बता दें कि ऋचा कुछ कामों में बिजी थीं, जिसकी वजह से वो पहले भाभी गिन्नी और भतीजी अनायरा से मिल नहीं पाई थीं। ऐसे में ऋचा ने इस बार कपिल और गिन्नी को सरप्राइज देने का सोचा और उनके घर सरप्राइज विजिट की। वहीं, ऋचा को देखकर कपिल और गिन्नी काफी खुश हो गए। यही नहीं, इस दौरान ऋचा ने भतीजी अनायरा के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताया और फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनायरा के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। (ये भी पढ़ें: रघु राम की एक्स-वाइफ सुगंधा गर्ग ने क्लिक की रिदम की पेरेंट्स संग खूबसूरत तस्वीरें, देखिए क्यूट फोटो)
इन तस्वीरों में ऋचा शर्मा अनायरा को गोद लिए नजर आ रही हैं, जबकि कपिल सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। एक और तस्वीर में कपिल-गिन्नी भी ऋचा और अनायरा के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। इसके साथ ही, ऋचा ने कैप्शन लिखा है, ‘फाइनली मैं अपनी छोटी परी से मिली। #Anayra को ढेर सारी शुभकामनाएं। एक बार फिर से भाई भाभी को ढेर सारी बधाइयां।’ वहीं, फैंस भी ऋचा के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ संग शोएब इब्राहिम ने शेयर की रोमांटिक फोटो, पोस्ट पर बहन सबा का आया मजेदार रिएक्शन)
'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट और अपनी कॉमिक सेंस के लिए मशहूर कपिल शर्मा ने कुछ दिनों पहले अपनी क्यूट बेटी अनायरा शर्मा की पहली झलक फैंस के बीच सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस पोस्ट के साथ कपिल ने बेटी का नाम भी बताया था। कपिल द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। वैसे आपको अनायरा शर्मा की ये तस्वीरें कैसी लगीं, हमें कमेंट करके जरुर बताइए। साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।