कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ के बर्थडे पर दिया सरप्राइज, स्टार वाइफ ने कट किए 6 केक

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के जन्मदिन पर उनके लिए एक प्यारा सा सरप्राइज दिया। आइए आपको दिखाते हैं इसकी एक झलक।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ के बर्थडे पर दिया सरप्राइज, स्टार वाइफ ने कट किए 6 केक

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) कॉलेज फ्रेंड थे और स्टार वन के शो 'हंस बलिए' में भाग लेने के बाद एक-दूसरे के करीब आए थे। गिन्नी बुरे दौर में भी कपिल के लिए चट्टान बनकर खड़ी रहीं, जिससे उनका रिश्ता और भी खास हो गया था। दोनों ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी, और अपनी पहली सालगिरह से दो दिन पहले, उन्होंने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी अनायरा का स्वागत किया था। 1 फरवरी 2021 को कपिल ने अपने दूसरे बच्चे त्रिशान के जन्म की घोषणा की थी।

kapil

(ये भी पढ़ें- BB 15: तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा को बताया अपना 'क्रश', एक्टर ने इनकार करते हुए कही ये बात)

कपिल को भले ही कई अभिनेत्रियों के साथ फ्लर्ट करते देखा गया हो, लेकिन उनका दिल सिर्फ गिन्नी के लिए धड़कता है और वह उनकी खुशी को सबसे ऊपर सुनिश्चित करते हैं। 18 नवंबर 2021 को पत्नी गिन्नी चतरथ के 32वें बर्थडे पर कपिल शर्मा उनके दिन को और खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अपनी इंस्टा स्टोरी पर कपिल ने गिन्नी की मिड-नाइट बर्थडे पार्टी की एक झलक शेयर की है। शेयर किए गए वीडियो में कपिल ने एक नहीं बल्कि छह केक का इंतजाम किया था। इनमें से पांच केक पर गिन्नी के नाम के पहले अक्षर के थे और छठा एक चॉकलेट केक था। अपनी इंस्टा स्टोरी पर उसी की एक झलक साझा करते हुए, कपिल ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय फ्रेंड, माय वाइफ, माई लव"। इतना ही नहीं, कपिल ने गिन्नी के लिए एक सुंदर फ़िरोज़ा-गोल्ड केक की व्यवस्था की थी। यहां देखें वो वीडियो।

एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए कहा था, “वह एचएमवी कॉलेज (जालंधर) में पढ़ती थीं। मैं थिएटर में राष्ट्रीय विजेता होने की वजह से एक छात्रवृत्ति धारक था। मैं एपीजे कॉलेज का छात्र था और कुछ पॉकेट मनी बनाने के लिए मैंने नाटकों का निर्देशन शुरू किया था। मैं उनके (गिन्नी) कॉलेज में छात्रों के ऑडिशन लेने के लिए गया था और इसी तरह हम 2005 में मिले। वह तब 19 वर्ष की थीं और मैं 24 वर्ष का था। मैं ऑडिशन देकर और लड़कियों को भूमिका समझाते हुए थक गया था। गिन्नी इतनी अच्छी थीं कि, मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ था और उनसे कहा था कि, वह मेरे लिए लड़कियों का ऑडिशन करें। जैसे ही हमने रिहर्सल शुरू की, वह मेरे लिए खाना लाने लगीं। उस समय मैंने सोचा था कि, वह मेरे सम्मान के लिए ऐसा कर रही हैं।"

(ये भी पढ़ें- 'नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी देश में मान्य नहीं', कोलकाता की कोर्ट ने दिया फैसला)

kapil

अपने शादी के प्रस्ताव के बारे में बात करते हुए और कैसे गिन्नी के पिता ने उन्हें एक बार अस्वीकार कर दिया था, कपिल ने साझा किया था, "जब मेरे करियर को रफ्तार मिली, तो मेरी मां शादी का प्रस्ताव लेकर गिन्नी के घर गई थीं, लेकिन उनके पिता ने इनकार कर दिया था।' कपिल शर्मा ने इस पर मजाकिया अंदाज में कहा था कि, "गिन्नी के पिता ने बड़े ही प्यार से कहा था, 'शटअप।' उसके बाद, मैं काम में व्यस्त हो गया, जबकि उसने फाइनेंस में एमबीए किया। मुझे लगता है, वह शादी से बचने के लिए पढ़ाई करती रही। उस वक्त मैं मुंबई में सेटल हो गया था और मेरी लाइफ में बहुत कुछ हो रहा था। मुझे तब एहसास हुआ कि, इतना कुछ हुआ है, लेकिन इसने कभी मुझे परेशान नहीं किया। इतना धैर्य किसी में नहीं देखा मैंने। तभी मैंने फैसला किया कि, यह शादी करने का सही समय है। यह मेरा फैसला था, क्योंकि ये तो पढ़ाई करे ही जा रही थीं। इसलिए, 24 दिसंबर 2016 को मैंने गिन्नी को फोन किया और कहा कि, मैं उनसे शादी करना चाहता हूं। मेरी मां को हमेशा से वह पसंद थीं।"

Kapil Sharma and Ginni Chatrath

(ये भी पढ़ें- नेहा धूपिया की बेटी मेहर के जन्म को हुए तीन साल पूरे, एक्ट्रेस ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट)

फिलहाल, कपिल शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खुशहालपूर्वक जीवन का आनंद ले रहे हैं। हम भी गिन्नी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हैं। तो आपको कॉमेडियन द्वारा शेयर किया गया वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.