‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर अपनी शादी की घोषणा की थी और अब एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई की झलक फैंस को दिखाई है। आइए आपको दिखाते हैं इसका वीडियो।
जैसा कि, आप जानते हैं कि, करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी 2022 को वरुण बंगेरा संग इंटीमेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। करिश्मा पेस्टल पिंक कलर के लहंगे और पोल्की ज्वेलरी में काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं वरुण बंगेरा पिंक पेस्टल के साफे के साथ ऑफ-व्हाइट कलर की बंधगला शेरवानी में अपनी लेडीलव के साथ जच रहे थे।
(ये भी पढ़ें- करिश्मा तन्ना का गृह प्रवेश: सास ने खास अंदाज में किया वेलकम, सिल्क साड़ी में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस)
शादी के बाद करिश्मा तन्ना ने पहली रसोई की रस्म पूरी की। एक्ट्रेस ने 7 फरवरी 2022 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पहली रसोई में हलवा बनाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वरुण और करिश्मा एक-दूसरे को हलवा खिलाते हुए भी देखे जा सकते हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “पहली रसोई। कुछ मीठा हो जाए।”
इसके पहले, करिश्मा के गृह प्रवेश रस्म की झलकियां सामने आई थीं। एक वीडियो में करिश्मा पति वरुण के साथ अपने ससुराल में प्रवेश कर रही थीं। वहीं, एक तस्वीर में एक्ट्रेस की सासू मां करिश्मा को गिफ्ट देती हुई नजर आई थीं। सिल्क साड़ी में करिश्मा ने पहली बार अपना सिंदूर और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट किया था, जबकि वरुण येलो व गोल्डन आउटफिट में अच्छे लग रहे थे।
करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी ब्राइडल एंट्री की झलक भी दिखाई थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें करिश्मा के अपने दूल्हे वरुण को एक गाना डेडीकेट करने से लेकर अपनी ब्राइड्समेड्स संग डांस करने तक की झलकियां शामिल थीं। हालांकि, बेस्ट पार्ट वो था, जब एक्ट्रेस घुटनों के बल बैठकर फूल के साथ अपने प्यार वरुण को प्रपोज करती हैं। ये देखकर वरुण काफी भावुक हो जाते हैं। इसके वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
(ये भी पढ़ें- करिश्मा तन्ना ने अपने रिसेप्शन में 'ऊ अंतावा' गाने पर किया डांस, गोल्डन ड्रेस में दिखीं सुंदर)
वैसे, आपको करिश्मा की पहली रसोई का वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।