KBC14: कंटेंस्टेंट के सवाल पर बिग बी ने माना शूटिंग के दौरान जया बच्चन संग रहती थीं उनकी मां

क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में जयपुर से आए कंटेस्टेंट सुधीर शर्मा ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से पत्नी जया को लेकर एक रोचक सवाल पूछा। इस पर बिग बी ने क्या जवाब दिया, आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

KBC14: कंटेंस्टेंट के सवाल पर बिग बी ने माना शूटिंग के दौरान जया बच्चन संग रहती थीं उनकी मां

फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। 29 अगस्त 2022 को प्रसारित हुए एपिसोड में काफी मस्ती-मजाक हुआ। दरअसल, इस एपिसोड में कंटेस्टेंट पूजा बोबडे के बाद जयपुर से आए सुधीर शर्मा ने हॉट सीट पर जगह बनाई और खेल को आगे बढ़ाया। इस खेल के दौरान उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपए की राशि अपने नाम की। 

kbc 14

पहले ये जान लीजिए कि जयपुर के रहने वाले सुधीर सुप्रीटेंडेंट ऑफ कस्टम हैं और जयपुर एयरपोर्ट में काम करते हैं। यहां वह अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे, जो उनकी सहयोगी भी हैं। सुधीर ने अपनी पत्नी का परिचय देते हुए कहा, 'ये मेरी सीनियर हैं, ऑफिस में भी और घर पर भी।' इस सेशन के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मजाक में कहते हैं, ''यहां आपको खेलना है, यहां रेड मत मारना।'' 

खेल की शुरुआत 1000 रुपए के सवाल से होती है। सवाल था, 'इनमें से किसे आमतौर पर 'चॉपर' के नाम से भी जाना जाता है?' जिसके ऑप्शन थे (A.) बस, (B.) ट्रेन, (C.) हेलीकॉप्टर, (D.) जहाज। जिसका सही जवाब देते हुए प्रतियोगी ऑप्शन 'सी' यानी 'हेलीकॉप्टर' को चुनते हैं और खेल में आगे बढ़ते हैं।

kbc 14

(ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं कपिल शर्मा की 'नई गर्लफ्रेंड' सृष्टि रोडे, 'द कपिल शर्मा शो' में करेंगी एंट्री)

खेल को सुचारू रूप से खेलने के बाद बिग बी ने शो के प्रोडक्शन से जुड़े सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने शो से जुड़ी सभी महिलाओं की भी तारीफ की। यहां वह यह भी साझा करते हैं, "पहले के दिनों में फिल्म की शूटिंग के दौरान केवल दो महिलाएं सेट पर उपस्थित होती थीं-अभिनेत्री और उनकी मां।" यहां, प्रतियोगी सुधीर बिग बी से पूछते हैं कि क्या उनकी पत्नी जया बच्चन पहले के दिनों में अपनी मां के साथ होती थीं? इसके जवाब में बिग बी कहते हैं, “आपको कैसे मालूम?'' इसके बाद वह कहते हैं, ''उनको पता था कि वह (जया) भरोसेमंद हीरो के साथ काम कर रही हैं।”

amitabh bachchan

(ये भी पढ़ें-  जन्नत जुबैर ने रूमर्ड BF फैजल शेख संग मनाया अपना 21वां जन्मदिन, देखें जश्न की झलकियां)

गेम की बात करें, तो वह 1,60,000 रुपए के सवाल के लिए अपनी दोनों लाइफ लाइन्स का उपयोग कर लेते हैं। प्रश्न था, 'महालनोबिस की दूरी स्थापित करने वाले पीसी महालनोबिस ने 1931 में किस संस्थान की स्थापना की थी?' इस सवाल के ऑप्शन थे (A.) IIT खड़गपुर, (B.) IISc बेंगलुरु, (C.) IIM अहमदाबाद, (D.) ISI कोलकाता। लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने के बाद भी उन्हें सही जवाब नहीं मिलता है। इसके बाद वह अपने आप ऑप्शन डी यानी ISI कोलकाता। इस जवाब के साथ वह 1 लाख 60 हजार की राशि जीत जाते हैं और खेल में बने रहते हैं।

kbc 14

गेम में कई पड़ाव को सफलता पूर्वक पार करते हुए वह 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल पर अटक जाते हैं। दरअसल, सवाल था- '2022 फीफा विश्व कप के संबंध में 'अल रिहला' क्या है?' इस सवाल के ऑप्शन थे, (A.) आदर्श वाक्य, (B.) आधिकारिक फ़ुटबॉल, (C.) कतर टीम का उपनाम, (D.) खिलाड़ियों का गांव। इसके जवाब में सुधीर ऑप्शन 'सी' यानी 'कतर टीम का उपनाम' चुनते हैं, जबकि इसका सही जवाब ऑप्शन 'बी' यानी 'आधिकारिक फुटबॉल' होता है। इस तरह वह इस गेम में 12 लाख 50 हजार की राशि हारकर सिर्फ 3 लाख 20 हजार की राशि ही जीत पाते हैं।

sudhir sharma

(ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा की फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' के BTS वीडियो पर दी क्यूट प्रतिक्रिया)

फिलहाल, जया बच्चन को लेकर दिए गए अमिताभ बच्चन के जवाब पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.