'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर ICU में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर ले जाया गया अस्पताल

बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है। लता मंगेशकर को संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

img

By Kanika Singh Last Updated:

'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर ICU में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर ले जाया गया अस्पताल

बॉलीवुड की सबसे मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को 'स्वर कोकिला' के नाम से जाना जाता है। दिग्गज सिंगर लता जी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गानों की सौगात दी है। आज यानी 11 जनवरी 2022 को उनमें कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें जल्द से जल्द मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया।

lata mangeshkar

लता मंगेशकर एक ऐसी गायिका हैं, जिन्होंने न केवल अपने देश में बल्कि, विदेशों में भी अपनी जबरदस्त गायकी का परचम लहराया है। उनके गले में साक्षात सरस्वती का वास माना जाता है। लता जी ने काफी छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और अपने सुरों के जादू से सभी का मन मोह लिया था। उन्होंने इंडस्ट्री में रहने के दौरान, कई तरह के गाने गाए और लगभग हर छोटे-बड़े निर्माताओं के साथ काम किया। आज के पॉप सिंगिंग कल्चर में भी लता जी जैसी गायकी होना सौभाग्य की बात माना जाता है।

lata mangeshkar

(ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर की लव लाइफ: महाराजा राज सिंह संग अधूरी रह गई थी प्रेम कहानी, जिंदगी भर रहीं कुंवारी)

11 जनवरी 2022 को 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उनमें कोविड के हल्के लक्षण देखे गए। हालत बिगड़ने पर तुरंत उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया, जहां उनके परिजन उनके साथ हैं। गायिका के परिवार का कहना है कि, उनकी तबीयत अभी ठीक है, लेकिन उम्र को देखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया है, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

lata mangeshkar

(ये भी पढ़ें- आशा भोसले ने 16 की उम्र में की थी पहली शादी, लेकिन दूसरी मैरिज ने कुछ ऐसे बदली जिंदगी)

लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने 'एएनआई' को लता जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है और लोगों से यह अपील किया है कि, उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की जाए। उन्होंने कहा, 'प्लीज हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और 'दीदी' को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।'

lata mangeshkar

(ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन 26 सेलेब्स के बीच हैं आपसी रिश्ते, जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप)

लता मंगेशकर ने सितंबर 2021 में अपना 92वां जन्मदिन मनाया था, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की थी। लता जी इस उम्र में भी अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने पूरे परिवार की झलकियां साझा करती रहती हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। लता मंगेशकर को 'पद्म भूषण', 'पद्म विभूषण', 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' और 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड' जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

lata mangeshkar

फिलहाल, हम लता मंगेशकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि, वो महामारी से अपने जीवन की जंग लड़कर जल्द से जल्द वापस आएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.