लता मंगेशकर ने 83 साल पुरानी तस्वीर की शेयर, पिता दीनानाथ संग पहली परफॉर्मेंस को किया याद

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर संग उनकी पहली परफॉर्मेंस के मौके की है। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीर।

img

By Kavita Gosainwal Last Updated:

लता मंगेशकर ने 83 साल पुरानी तस्वीर की शेयर, पिता दीनानाथ संग पहली परफॉर्मेंस को किया याद

91 साल की उम्र में भी स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख 43 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर फैंस संग बातचीत करती नजर आती हैं। इतना ही नहीं, उनका इंस्टा फीड भी उनकी अनदेखी तस्वीरों से भरा हुआ है, जिसमें उनके सुंदर करियर की झलक देखने को मिलती है। हाल ही में, लता मंगेशकर ने उस खास पल की एक तस्वीर शेयर की है, जब उन्होंने पहली बार अपने पिता संग स्टेज पर परफॉर्मेंस दी थी। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीर।

lata

दरअसल, लता मंगेशकर ने 9 सितंबर 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो 83 साल पुरानी है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में देखा जा सकता है कि, दो चोटी बनाए लता मंगेशकर कैमरे के दूसरी ओर देख रही हैं। इस दौरान वह लगभग 10 साल की होंगी। ये तस्वीर उस दिन की है, जब गायिका ने अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर के साथ छोटी सी उम्र में स्टेज पर गाना गाया था। ये जानकारी खुद लता मंगेशकर ने अपने कैप्शन में दी है।

(ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने पति शाहिद संग सीक्रेट वेकेशन से शेयर की तस्वीर, रोमांटिक होता दिखा कपल)

lata mangeshkar photo

उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘नमस्कार, आज ही के दिन 9 सितंबर 1938 को सोलापुर के नूतन संगीत थियेटर में मैंने पहली बार मेरे पिताजी के साथ शास्त्रीय संगीत और नाट्यगीत का कार्यक्रम पेश किया था। जिसमें मैंने राग खंबावती गाया था। ये फोटो उसी कार्यक्रम के लिए खिंचवाई गई थी। मुझे आज भी याद है कि, मेरा गाना होने के बाद बाबा स्टेज पर आए और गाने बैठे, मैं वहीं बैठी हुई थी, बाबा गा रहे थे और मैं बाबा की गोद में सिर रखकर सो गई। कितनी मीठी यादें हैं।’

(ये भी पढ़ें: विद्युत जामवाल मंगेतर नंदिता महतानी संग जल्द कर सकते हैं शादी! सामने आई कपल की लव स्टोरी)

lata mangeshkar 2

8 सितंबर 2021 को लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले ने अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस खास मौके पर लता मंगेशकर ने अपनी बहन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों बहनों को हंसते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों ने अपने सिर पर अपना-अपना एक हाथ लगा रखा है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘नमस्कार, आज मेरी छोटी बहन आशा भोसले का जन्मदिन है। मैं उसको बहुत बधाई और आर्शीवाद देती हूं। आशा एक कमाल की गायिका हैं। वो दीर्घायु हो। ईश्वर उसको और उसके परिवार को सुखी रखे। यही मेरी मनोकामना है।’

(ये भी पढ़ें: सैफ-करीना के बेटे जहांगीर के नाम पर बुआ सबा अली खान ने दी प्रतिक्रिया, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब)

lata photos

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक गायक थे। लता को बचपन से ही संगीत में काफी दिलचस्पी थी। इसी वजह से उन्होंने महज पांच साल की उम्र में अपने पिता से संगीत सीखना शुरू कर दिया था। लता मंगेशकर ने जब पिता की मौत के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, तब उन्हें शुरुआती दिनों में कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। पतली आवाज होने की वजह से लता मंगेशकर को इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने काम देने के लिए मना कर दिया था। लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने खुद को संगीत की दुनिया की मजबूत महिला को रूप में उभारा और अनगिनत सुपरहिट गाने दिए।

lata mangeshkar photos

फिलहाल, लता मंगेशकर की ये थ्रोबैक तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है। तो ये तस्वीर आपको कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.