'फोर मोर शॉट्स प्लीज़' फेम पॉपुलर एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने 23 फरवरी 2023 को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुमार वरुण (Kumar Varun) के साथ शादी रचाई थी। इस समय दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादीशुदा लाइफ और ससुराल वालों के साथ न रहने पर बात की है।
'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में मानवी गगरू ने खुलासा किया कि कुमार वरुण के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी ऐसी ही है, जैसी शादी से पहले थी। उन्होंने बताया कि वह वरुण के पैरेंट्स के साथ नहीं रह रही हैं और उनका मानना है कि शायद इसी वजह से शादी से पहले और बाद की उनकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है।
उन्होंने कहा, "अच्छा है, शुक्र है और मैं सबसे यही कहती हूं- शादीशुदा जिंदगी वैसी ही है, जैसी पहले थी और यह एक अच्छी बात है! इसलिए भी क्योंकि मुझे लगता है कि हम जॉइंट फैमिली में नहीं रहते। ऐसा नहीं है कि मैं अपने ससुराल वालों के साथ रह रही हूं या वह मेरे माता-पिता के साथ रह रहे हैं, हम अकेले रहते हैं।''
उसी बातचीत में मानवी ने खुलासा किया कि वह और वरुण हमेशा से एक ऐसी जिंदगी चाहते थे कि काम के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ रहें। उन्होंने कहा, “यह स्वाभाविक रूप से होता है, हम एक साथ रहते हैं। हम एक-दूसरे के घर आ रहे हैं। हम ऐसा ही जीवन चाहते थे। साथ ही हम दोनों अपनी-अपनी चीजों में बिजी हैं। इसलिए हमने शादी करने का फैसला किया, ताकि हम बिजी रहें और उसके बाद एक ही घर पर एक-दूसरे से मिल सकें, नहीं तो जब आपकी शादी नहीं होती है, तो यह होता है कि 'मुझे काम के बाद टाइम निकालना पड़ता है और फिर अपने घर जाना पड़ता है'।''
मानवी गगरू और उनके पति कुमार वरुण अपनी शादी के दिन बेहद खूबसूरत लग रहे थे। हालांकि, उन्होंने अपने वेडिंग लुक को बेहद सिंपल रखा था। एक्ट्रेस ने अपने डी-डे के लिए एक सिंदूरी-लाल कलर की चिकनकारी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग फुल-स्लीव ब्लाउज़ और वेल पेयर की थी।
उन्होंने अपने लुक को खुले बालों और नेचुरल मेकअप के साथ पूरा किया था, जिनमें स्मोकी आईज, डिफाइन्ड ब्रो, हाइलाइटेड चीक्स और ग्लॉसी लिप्स शामिल थे। उन्होंने एक पन्ना हार, मांग टीका और गोल्डन चूड़ियों के साथ अपने लुक को और निखारा था। दूसरी ओर, उनके दूल्हेराजा कुमार सफेद रंग की शेरवानी में मैचिंग पगड़ी और पैंट में हैंडसम लग रहे थे। मानवी की शादी की सभी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अपनी शादी के बाद, मानवी गगरू और कुमार वरुण ने अपने करीबी दोस्तों व परिवार के लिए एक शानदार सनडाउनर पार्टी का आयोजन किया था। इस बैश के लिए मानवी ने ब्राइट पिंक कलर का साटन लहंगा चुना था, जिसमें फ्लोरल स्लीव्स थीं। अपनी इस पार्टी में मानवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर, उनके पति कुमार वरुण ने एक क्लासिक ब्लैक टक्सीडो पहना था। एक साथ न्यूली मैरिड कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था।
फिलहाल, शादीशुदा जिंदगी को लेकर मानवी के खुलासे के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।