टीवी शो 'छोटी सरदारनी' फेम एक्ट्रेस मानसी शर्मा (Mansi Sharma) इस समय सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। 21 फरवरी 2019 को पंजाबी एक्टर-सिंगर युवराज हंस (Yuvraj Hans) के साथ शादी के बंधन में बंधी मानसी दूसरी बार मां बनी हैं और बेटी के आगमन के साथ उनका परिवार पूरा हो गया है।
16 सितंबर 2023 को युवराज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी बच्ची के आगमन की घोषणा की। उन्होंने परिवार को देवदूत का आशीर्वाद देने के लिए ईश्वर का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने अपने छोटे से नोट में लिखा, "यह एक बच्ची है। धन्यवाद बाबा जी।"
युवराज ने अपने बेटे का एक वीडियो भी साझा किया था, जो अपनी छोटी बहन का स्वागत करते हुए बेहद खुश दिख रहे थे। वीडियो में युवराज को यह कहते हुए देखा गया, 'ओउ, रिद्दू की दीदी आ गई।' इसके साथ ही, दूसरी बार पिता बने युवराज ने खुलासा किया कि उन्हें दूसरे बच्चे के रूप में एक बेटी का आशीर्वाद मिला है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
23 जुलाई 2023 को मानसी के परिवार ने उनके लिए एक भव्य बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की थी। इसके लिए पूरी जगह को ब्लू एंड ऑरेंज कलर के गुब्बारों, टेडी बियर और अन्य सजावटी चीजों से सजाया गया था। कपल ने अपनी गोद भराई में एक यूनिक 3-टियर केक भी काटा था। तब होने वाली मां मानसी एक हॉट पिंक कलर की वन-शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और अपने पूर्ण विकसित बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही थीं। गोद भराई की सभी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
28 अप्रैल 2023 को मानसी ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। शेयर की गई फोटोज में वह रेड कलर की रिब्ड मिडी ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं, जिसे उन्होंने फेडेड डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया था। डेवी मेकअप के साथ प्रेग्नेंसी ग्लो को फ्लॉन्ट करती हुई मानसी बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
फिलहाल, हम भी मानसी और युवराज को दूसरी बार पैरेंट्स बनने पर ढेर सारी बधाई देते हैं।