Mira Rajput के 10 नेल आर्ट्स जो हर लुक को बना देंगे खास, आप भी कर सकती हैं ट्राई

यहां हम आपको एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के 10 शानदार नेल आर्ट्स को दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Mira Rajput के 10 नेल आर्ट्स जो हर लुक को बना देंगे खास, आप भी कर सकती हैं ट्राई

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भले ही एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी अभिनेत्री से कम नहीं है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज व ड्रेसिंग सेंस से फैशन इंस्पिरेशन देती रहती हैं। यहां हम आपको मीरा द्वारा किए गए शानदार नेल आर्ट्स को दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

maira rajput

1.आइसक्रीम इंस्पायर्ड नेल आर्ट

mira rajput

मीरा ने एक बार आइसक्रीम इंस्पायर्ड नेल आर्ट से हमें इंप्रेस कर दिया था, जो वाकई बेहद खूबसूरत था। व्हाइट और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन इस नेल आर्ट को समर के लिए परफेक्ट बना रहा था। अगर आपको ये नेल आर्ट पसंद आया हो, तो आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। 

2. इंद्रधनुष नेल्स

mira rajput

वैसे, सात रंगों वाला इंद्रधनुष किसे सुंदर नहीं लगता, लेकिन लगता है कि मीरा को इंद्रधनुष के रंग बेहद पसंद हैं। तभी तो उन्होंने नेल्स को भी अलग-अलग रंगों से अपने नाखूनों को सजाते हुए रेनबो इंस्पायर्ड नेल डिजाइन का आइडिया दिया था, जो छोटे नेल्स वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट हो सकता है। नेल्स के टिप पर लगे ये कलर सुंदर के साथ-साथ नाखूनों को लंबा भी दिखाते हैं। मीरा राजपूत ने एक बार 33,000 रुपए का फ्लोरल-प्रिंटेड जंपसूट पहना था, जो कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट पिक हो सकती है। देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

3. नियॉन नेल्स

mira rajput

कभी भी आउटडेटेड और फैशन से आउट न होने वाली नेल आर्ट है नियॉन कलर। यह कलर आपके नेल्स को आईकैची बनाने के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत भी बनाता है। किसी भी नाइट पार्टी के लिए यह नेल आर्ट परफेक्ट ऑप्शन है। 

4 यूनिकॉर्न नेल्स

unicorn nails

अगर आप अपने नाखूनों को सिंपली ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए मीरा का ये यूनिकॉर्न नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं, जो किसी भी ब्लैक आउटफिट के साथ अलग ही हाईलाइट होगा। जब मीरा राजपूत ने पुराने स्वेटर को नए तरीके से स्टाइल करके तोड़ा था ड्रेस रिपीट करने का मिथक, नया स्टाइल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

5. क्लीन स्लेट नेल्स

mira rajput

कई बार ऐसा होता है कि आपको अच्छा तो दिखना है, लेकिन आप ज्यादा मेहनत करने के मूड में नहीं हैं या फिर कहें कि आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तैयार होने के लिए, तो आप मीरा इंस्पायर्ड ये दो कलर के कॉम्बिनेशन वाला क्लीन स्लेट नेल आर्ट भी ट्राई कर सकती हैं, जो वाकई बेहद खूबसूरत है। 

6. क्लासिक फ्रेंच नेल्स

mira rajput

साफ-सुथरे और नेचुरल टोन वाले नेल्स भी काफी अच्छे लगते हैं। खासकर जब आपके नेल्स छोटे हों, तो ऐसे में आप मीरा द्वारा लगाए गए इस तरह के पिंक-पॉलिश्ड नेल्स ट्राई कर सकती हैं। वैसे, इसमें कोई दो राय नहीं कि फ्रेंच नेल्स हमेशा ही क्लासिक लगते हैं। 

7. मार्बल नेल पेंट

mira rajput

मिनिमल लेकिन स्टाइलिश नेल्स की चाह रखने वाली लड़कियों के लिए मीरा के इस तरह के मार्बल पेंटेड नेल्स भी परफेक्ट पिक हो सकते हैं, जो हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपको 'ओह-सो प्रिटी' लुक भी देते हैं। वैसे, आप व्हाइट या सेम कलर की प्रिंटेड ड्रेस के साथ इस तरह के नेल्स को ट्राई कर सकती हैं।

8 टील ग्लैम

mira rajput

वैसे, अगर आप न्यूड, पिंक और किसी भी तरह के लाइट कलर को लगाकर ऊब गई हैं, तो आपके लिए टील नेल्स बिलकुल सही चुनाव हो सकते हैं। ये न केवल आपको फ्रेश वाइब्स देंगे, बल्कि आपके लुक में भी एक नई ताजगी एड कर देंगे। 

9. न्यूड नेल्स

mira rajput

जब आपको कोई खास रंग पसंद न आए या फिर आप ड्रेस के मैच का कलर न ढूंढ पाएं, तो इसके लिए सिंपल और शानदार उपाय है 'न्यूड नेल्स'। इस तरह के नेल्स ट्रेंड में होने के साथ-साथ आपकी हर ड्रेस और आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। हालांकि, ऑल ब्लैक लुक पर इस तरह के नेल्स ज्यादा फबते हैं। 

10 लैवेंडर लव

mira rajput

लाइट और फ्रेश वाइब्स के लिए लैवेंडर कलर परफेक्ट है। यह कलर न केवल आपको ताजगी का एहसास कराता है, बल्कि स्टाइलिश और आईकैची लुक भी देता है। तो सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए आप इस तरह के कलर को ट्राई कर सकती हैं। 

mira rajput

फिलहाल, आपको मीरा के ये सभी नेल आर्ट्स कैसे लगे और आपको सबसे अच्छा कौन सा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.