सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधकर आखिरकार अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। दोनों ने जैसलमेर के भव्य 'सूर्यगढ़ पैलेस' में रॉयल वेडिंग की। उनकी इस शादी में उनके परिजनों के अलावा कुछ सेलेब दोस्त जैसे- मनीष मल्होत्रा, करण जौहर और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) व उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी शामिल हुए थे। अब मेहमानों का वेडिंग वेन्यू से वापस आना शुरू हो गया है। हाल ही में, शाहिद कपूर को उनकी पत्नी के साथ जैसलमेर से वापस मुंबई लौटते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां मीरा मिनिमल, कम्फर्ट और चिक लुक में नजर आईं।
जैसलमेर में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शिरकत करने के बाद मीरा राजपूत अपने पति शाहिद कपूर के साथ मुंबई लौटीं, तो इस दौरान वह एक कंफर्टेबल लुक में नजर आईं। दरअसल, मीरा ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए डिजाइनर अनामिका खन्ना के 'एके-ओके' कलेक्शन से एक कंफर्टेबल और अट्रैक्टिव स्वेटशर्ट चुनी थी, जिसमें सामने की तरफ लोगो था और आस्तीन के किनारों पर सफेद पैटर्न की एक पट्टी थी। उन्होंने इसे मैचिंग जॉगर्स के साथ पेयर किया था। जब मीरा राजपूत ने पुराने स्वेटर को नए तरीके से किया स्टाइल, ड्रेस रिपीट करने का तोड़ा मिथक, उनके नए स्टाइल को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी के मुताबिक, 'एके-ओके' के इस जॉगर्स-स्वेटशर्ट सेट की कीमत 40,000 रुपए है। उन्होंने अपने इस लुक को सफेद और काले रंग के स्नीकर्स व एक काले-लाल हैंडबैग के साथ कंप्लीट किया था। बेहद आलीशान है Shahid Kapoor का सी-फेसिंग होम, इनसाइड तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत फिल्म इंडस्ट्री के फैशनेबल कपल्स में से एक हैं, जो अपने स्टेटमेंट स्टाइल और लुक से फैंस को इंप्रेस करने में कभी फेल नहीं होते हैं। बीते दिनों, जब शाहिद और मीरा को सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए जाते हुए जैसेलमेर एयरपोर्ट पर देखा गया था, तब शाहिद फैशन लेबल 'ह्यूमन मेड' के एक बुने हुए स्वेटर में दिखाई दिए थे।
जानकारी के मुताबिक, शाहिद के इस स्वेटर की कीमत 45,700 रुपए है। उन्होंने इसके साथ मैचिंग पैंट्स को पेयर किया था। वहीं, सफेद शर्ट-ड्रेस के ऊपर पहने हुए 'क्रिश्चियन डायर' के रिवर्सिबल क्रू नेक स्वेटर में मीरा हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश लग रही थीं।
फिलहाल, मीरा के इस एयरपोर्ट लुक पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।