लग्जरी फैशन हाउस 'डायर' ने 30 मार्च 2023 को भारत में पहली बार अपना शो किया, जो मुंबई के 'गेटवे ऑफ इंडिया' पर आयोजित किया गया। 'डायर' ने इस शो में अपना 'फॉल 2023' (Fall 2023) कलेक्शन पेश किया, जिसमें ग्लैमर जगत के दुनिया भर के दिग्गज सितारे शामिल हुए। सोनम कपूर आहूजा से लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तक, कई मशहूर हस्तियों ने इवेंट में अपनी उपस्थिति से चार-चांद लगा दिए।
वैसे तो इस हाई-फाई फैशन शो में सभी हस्तियां अपने बेस्ट आउटफिट और शानदार लुक में पहुंची थीं, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, वह थी शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) और एक्ट्रेस पूर्णा जगन्नाथन (Poorna Jagannathan) की ड्रेस, जो बिल्कुल एक जैसी थी। हालांकि, दोनों ने एक जैसी ड्रेस को अपने-अपने अंदाज में अलग तरह से स्टाइल किया था।
मीरा राजपूत कपूर ने 'डायर' के मुंबई शो के लिए एक ब्लैक कलर का साइड स्लिट गाउन चुना था, जिसके साथ उन्होंने पर्ल चोकर नेकपीस कैरी करते हुए बालों को बन बांधकर ग्लैम मेकअप और बोल्ड लिप्स का ऑप्शन चुना था। अपने लुक को और आईकैची बनाने के लिए मीरा ने ब्लैक डायर क्लच और ब्लैक स्ट्रैपी हील्स कैरी की थी।
वहीं, पूर्णा जगन्नाथन ने भी मीरा जैसा सेम गाउन पहना था, बस अंतर यह था कि उनके आउटफिट का कलर ऑफ-व्हाइट था। उनके इस स्लीवलेस आउटफिट में दोनों तरफ बटन डिटेलिंग और स्ट्रेट सिल्हूट था। अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पूर्णा ने साइड पार्टीशन के साथ पिन-स्ट्रेट बालों को चुना था। स्टेटमेंट बेजवेल्ड इयररिंग्स, व्हाइट स्ट्रैपी हील्स और एक व्हाइट कलर के 'डायर' हैंडबैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट करते हुए पूर्णा बेहद स्टनिंग लग रही थीं।
फ्रेंच फैशन हाउस 'डायर' के शो की बात करें, तो यह 30 मार्च 2023 को मुंबई के 'गेटवे ऑफ इंडिया' पर आयोजित किया गया, जिसमें 'डायर' की क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राज़िया चिउरी द्वारा अपना 'फॉल 2023' कलेक्शन प्रेजेंट किया गया। भारत में पहली बार हुए डायर के इस फैशन शो में न केवल देसी सेलेब्स बल्कि कुछ इंटरनेशनल स्टार्स को भी देखा गया, जो अपने आप में एक बड़ी बात है। Isha Ambani होने वाली भाभी Radhika Merchant संग पहुंचीं 'Dior' शो में, ननद-भाभी दिखीं स्टाइलिश, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, वैसे आपको पूर्णा और मीरा में से किसका स्टाइल ज्यादा अच्छा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।