बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भले ही एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी अभिनेत्री से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों चाहने वाले हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। हाल ही में, मीरा राजपूत कपूर ने मुंबई में एक कार्यक्रम में शिरकत की। अब इवेंट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
19 मई 2023 को एक पैपराज़ी इंस्टाग्राम पेज से मीरा का एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें वह एक लंबी ट्रेल वाली शानदार ऑफ-शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही थीं। उनके आउटफिट में एक ब्लैक एंड व्हाइट पैटर्न का टॉप और एक व्हाइट कलर की स्कर्ट थी, जो उन्हें ग्लैम लुक दे रही थी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
मीरा ने सॉफ्ट मेकअप और पीछे की तरफ चोटी में बंधे बालों के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा था। हालांकि, स्टार-वाइफ इवेंट के बाद थोड़ी थकी हुई दिख रही थीं। ऐसे में उन्होंने पैपराज़ी से कहा कि उन्हें जाने दिया जाए और कोई और तस्वीर न खींची जाए, क्योंकि उन्हें घर जाना है। क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरे बच्चे कल सुबह स्कूल जाएंगे, तो आप मुझे जाने दीजिए।"
जैसे ही, मीरा का यह वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है, वैसे ही कुछ नेटिजंस ने उन्हें यह कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि अब तो बच्चों के समर वेकेशंस चल रहे हैं, तो उनके बच्चों का कौन सा स्कूल है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "समर वेकेशन चालू है ना, कुछ भी।" वहीं, एक अन्य नेटिजन ने कमेंट किया, "कल कौन-सा स्कूल है।" यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।
मीरा राजपूत एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर और इन्फ्लुएंसर हैं, जो लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजों के साथ-साथ अपनी लाइफ की खास झलकियां भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 3 नवंबर 2022 को मीरा ने एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया था। क्लिप में मीरा ने अपने बच्चों के साथ उनकी लाइफ की एक झलक साझा की थी। वीडियो में मीरा को अपने बच्चों की हर बात के लिए ना कहते हुए देखा गया था।
इस दौरान, मीरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं और हमें उनके लिविंग रूम की एक झलक भी मिली थी, जो फैंसी लाइट से सजाया गया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था, "क्या आप मुझे महसूस करते हैं? #notaregularmomimacoolmom।" जब Mira Rajput को बच्चों Misha-Zain से मदर्स-डे से पहले मिला तोहफा, शेयर की थी तस्वीरें, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा कपूर ने 7 जुलाई 2015 को एक प्राइवेट सेरेमनी में सिर्फ अपने परिवार और करीबी लोगों के बीच शादी रचाई थी। शादी के एक साल बाद कपल ने 16 अगस्त 2016 को अपनी बेटी मीशा कपूर का वेलकम किया था। इसके बाद 5 सितंबर 2018 को जैन के जन्म के बाद उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई थी।
फिलहाल, पैपराजी से बचने के लिए मीरा के इस बहाने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।