Neeru Randhawa ने एक्स बॉयफ्रेंड Armaan Kohli द्वारा 50 लाख रुपए देने के केस पर तोड़ी चुप्पी

नीरू रंधावा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अरमान कोहली के खिलाफ उत्पीड़न मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट के हालिया फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Neeru Randhawa ने एक्स बॉयफ्रेंड Armaan Kohli द्वारा 50 लाख रुपए देने के केस पर तोड़ी चुप्पी

'बिग बॉस 7' फेम अरमान कोहली और उनकी लॉन्ग टाइम एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा (Neeru Randhawa) का हैरेसमेंट केस लगभग सभी को पता है। दोनों काफी समय से जून 2018 तक एक स्थिर रिश्ते में थे। इसके बाद नीरू ने शारीरिक उत्पीड़न के आधार पर अरमान के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्हें सिर पर गंभीर चोट भी लगी थी। अब इस मामले में कुछ दिन पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने कई दिनों के इंतजार के बाद अरमान के खिलाफ अंतिम फैसला सुनाया और उन्हें नीरू को 50 लाख रुपए का भारी जुर्माना भरने का आदेश दिया। 

नीरू रंधावा ने अरमान कोहली के खिलाफ फैसले पर की बात 

'ईटाइम्स' के साथ बातचीत में नीरू रंधावा ने बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा अपने एक्स बॉयफ्रेंड अरमान कोहली के खिलाफ उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा मामले में सुनाए गए हालिया फैसले पर खुलकर बात की। हालिया फैसले में अभिनेता से कहा गया है कि वह 18 जुलाई 2023 तक जुर्माने के रूप में बची 50 लाख रुपए की शेष राशि का भुगतान नीरू को तुरंत करें। अदालत ने अरमान को जुर्माना न भरने पर चेतावनी भी जारी की, जिसके चलते उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है।

Armaan Kohli

इस बीच नीरू रंधावा ने उसी के बारे में बातचीत की है। उन्होंने कहा, “मामला 2018 से चल रहा है और मैं समझती हूं कि कानूनी कार्यवाही में थोड़ा समय लगता है। मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई और फैसला मेरे पक्ष में आया। कोर्ट ने अरमान को आदेश दिया कि वह आज (18 जुलाई) तक बाकी पेमेंट चुका दें, नहीं तो उन्हें जेल हो जाएगी।'

नीरू रंधावा और अरमान कोहली का पूरा मामला

2018 में दर्ज किए गए शुरुआती मामले के अनुसार, नीरू को शारीरिक रूप से पीटने के आरोप में अरमान कोहली को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी और आपसी समझौते का विकल्प चुना था। यह वह समय था, जब अदालत ने अभिनेता को समझौते के रूप में एक करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया था। उस समय, अरमान ने 50 लाख रुपए तुरंत दे दिए थे। जुर्माने की शेष आधी रकम उन्होंने चेक से चुकाई, जो आखिरकार बाउंस हो गई थी। इसलिए, नीरू को फिर से अदालत का रुख करना पड़ा। 

Armaan Kohli

इसी पर बोलते हुए नीरू ने कहा, “चूंकि मैं एक ब्रिटिश नागरिक हूं और लंदन व भारत के बीच जर्नी कर रही थी, मेरे लिए मामले के लिए यहां आते रहना व्यावहारिक नहीं था। इसीलिए मैंने इस फैक्ट के साथ मामला वापस ले लिया कि अरमान के परिवार ने मुझसे अपने बेटे को माफ करने की गुहार लगाई थी। मुझे उनसे एक माफी पत्र भी मिला था, जिसे उच्च न्यायालय में दर्ज किया गया था। जिस रकम पर सहमति बनी वह एक करोड़ थी। मुझे दिए गए 50 लाख रुपए के पोस्ट-डेटेड चेक बाउंस हो गए, इसलिए मेरे पास कानूनी सहारा लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।'

दुखद रिश्ते में अपने अनुभव पर बोलीं नीरू रंधावा

उसी साक्षात्कार में नीरू रंधावा ने बताया कि अरमान कोहली के साथ उनके खराब रिश्ते के कारण उन्हें क्या सीख और अनुभव हुए। बता दें कि दोनों की मुलाकात साल 2015 में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए दुबई में हुई थी और अरमान ने उन्हें सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में काम दिलाने में भी मदद की थी। अब उन्होंने बताया कि इस रिश्ते ने उन्हें सिखाया कि कैसे वह किसी को नहीं बदल सकती हैं और इसलिए इसने उन्हें किसी और से अधिक खुद से प्यार करने की आवश्यकता का एहसास कराया।

Armaan Kohli

फिलहाल, अरमान कोहली के खिलाफ नीरू रंधावा के खुलासे के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.