Neha Marda ने बताया बेटी के मामले में क्यों हैं इनसिक्योर, 'पब्लिकली ब्रेस्टफीडिंग' पर भी की बात

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने अपनी 4 महीने की बेटी अनाया को लेकर अपनी असुरक्षाओं के बारे में बात की। उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर स्तनपान कराने के बारे में अपनी राय भी बताई। आइए बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Neha Marda ने बताया बेटी के मामले में क्यों हैं इनसिक्योर, 'पब्लिकली ब्रेस्टफीडिंग' पर भी की बात

नेहा मर्दा (Neha Marda) अपने पति आयुष्मान अग्रवाल और अपनी बेटी अनाया के साथ जीवन के सबसे अच्छे दौर का आनंद ले रही हैं। 'बालिका वधू' अभिनेत्री ने अपने पटना बेस्ड बिजनेसमैन पति आयुष्मान से शादी के 11 साल बाद 7 अप्रैल 2023 को अपनी राजकुमारी को जन्म दिया था।

34 साल की उम्र में कंसीव करने से लेकर प्री-मैच्योर बेबी को जन्म देने और अपनी नई जर्नी की झलक दिखाने तक, नेहा अपने मदरहुड फेज के बारे में अपडेट देने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी 4 महीने की बेटी अनाया को लेकर अपने डर का खुलासा किया और छोटी बच्ची को स्तनपान कराने के बारे में भी खुलकर बात की।

neha

नेहा मर्दा ने सार्वजनिक रूप से स्तनपान कराने पर की बात

'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में नेहा मर्दा ने अपनी बेटी अनाया के साथ स्तनपान के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वह जानबूझकर सार्वजनिक रूप से अपने बच्चे को फीड नहीं कराएंगी। हालांकि, अगर अनाया को भूख लगती है, तो वह किसी की राय या निर्णय को महत्व नहीं देंगी। यह खुलासा करते हुए कि उनके बच्चे की भलाई उनकी प्राथमिकता है, अभिनेत्री ने साझा किया कि इस मामले में उनके पति या सास की राय भी उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। 

neha marda

नेहा ने कहा, ''मैं जानबूझकर ऐसा (सार्वजनिक स्थान पर उसे फीड कराना) नहीं करूंगी। मैं घर से निकलने से पहले उसे फीड कराने की कोशिश करूंगी या जर्नी करते समय दूध ले जाऊंगी, लेकिन अगर ऐसा समय आता है, जब मैं बाहर हूं और उसे भूख लगी है, तो मुझे उसे तुरंत स्तनपान कराने में कोई आपत्ति नहीं होगी। मेरे लिए और कुछ भी मायने नहीं रखता। न ये कि मेरी सास क्या कहती हैं, न ये कि मेरे पति क्या महसूस करते हैं और न ही यह कि दुनिया इसकी कैसे आलोचना करती है या इसे वर्जित मानती है। अगर यह मेरी बच्ची के बारे में है, तो मेरे लिए किसी का निर्णय मायने नहीं रखता।''

नेहा मर्दा ने 34 साल की उम्र में बच्चा पैदा करने के बारे में की बात 

नेहा ने स्तनपान से जुड़े मिथकों और गलत धारणाओं पर भी चर्चा की। हालांकि, अभिनेत्री ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करती हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि जब मामला उनकी बेटी अनाया से जुड़ा हो, तो वह कुछ भी गलत नहीं करना चाहतीं। उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार मां होने के नाते उनके मन में अपनी बच्ची को लेकर कुछ इनसिक्योरिटीज हैं। 

neha marda

उन्होंने साझा किया, “उदाहरण के लिए, मुझसे कहा गया है कि जब मेरे बाल गीले हों, तो मैं अपने बच्चे को दूध न दूं, नहीं तो उसे सर्दी लग जाएगी। मैं इस पर विश्वास नहीं करती, लेकिन मैंने उसे कभी भी गीले बालों में फीड नहीं कराया, क्योंकि मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। मुझे मसालेदार भोजन न खाने के लिए कहा गया है, क्योंकि इससे उसका पेट खराब हो जाएगा और मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं ऐसा न करूं।''

आगे उन्होंने कहा, ''मैं फैट बढ़ाने वाला भोजन कर रही हूं, क्योंकि यह स्तनपान कराने में मदद करेगा। मैं सबकी सुनती हूं, क्योंकि अगर विश्वास और अविश्वास से मेरे बच्चे पर कुछ असर पड़े, वो मैं नहीं चाहूंगी। जब अनाया की बात आती है, तो मैं बहुत असुरक्षित हो जाती हूं। शायद ऐसा इसलिए है, क्योंकि शादी के 11 साल बाद मुझे एक बेबी हुआ है।''

neha

नेहा ने अपनी शादी के 11 साल बाद अपनी बेबी को दिया जन्म

इसके अलावा, नेहा ने बताया कि कैसे पूरी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद का समय उनके लिए अच्छा रहा, क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के 11 साल बाद मदरहुड को अपनाया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी की खबर उन्हें तब मिली थी, जब उन्होंने इस मामले में सारी उम्मीद खो दी थी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि एक बार जब उनके बेबी का जन्म हुआ और उन्होंने नेचुरल तरीके से दूध पिलाना शुरू कर दिया, तो यह प्रक्रिया उनके लिए बेहद नाजुक और संतोषजनक थी। 

neha

नेहा ने आगे कहा, ''प्रेग्नेंसी की यह पूरी बात मेरे लिए एक कल्पना थी। मैं हमेशा सोचती थी कि क्या मैं कभी कंसीव कर पाऊंगी या नहीं और जब मैं आख़िरकार प्रेग्नेंट हुई, तो मुझे हमेशा चिंता रहती थी कि क्या सब कुछ ठीक से होगा और मेरी बच्ची के जन्म के बाद मुझे चिंता थी कि क्या मैं स्तनपान करा पाऊंगी या नहीं।''

आगे उन्होंने कहा, ''जब पहली बार मैंने उसे अपनी बाहों में लिया, तो वह मुझसे चिपक गई और दूध पीने लगी और मैं दंग रह गई। उसे कैसे पता उसे दूध चाहिए और उसे पाने का यही तरीका है। आज भी, जब मैं उस पल के बारे में सोचती हूं, तो वह बहुत अभिभूत करने वाला और संतुष्टिदायक होता है। मैं मुस्कुराई या रोई नहीं, लेकिन मेरे पास यह व्यक्त करने के लिए एक शब्द भी नहीं है कि मुझे कितना अच्छा लगा।''

neha

जब Neha Marda ने प्री-मैच्योर डिलीवरी पर की थी बात, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

नेहा मर्दा ने अंत में खुलासा किया कि वह अपनी बेटी से 'मम्मा' सुनने का इंतजार नहीं कर सकतीं। फिलहाल, एक्ट्रेस के इस खुलासे के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.