पाकिस्तानी होस्ट और कॉमेडियन मोमिन साकिब (Momin Saqib) इस समय काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका अपनी बहन मिनाहिल की शादी में डांस परफॉर्मेंस करते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। वीडियो में वह अपने शानदार डांस मूव्स से खूब दिल जीत रहे हैं।
मोमिन की बहन की शादी से सामने आए वीडियोज और तस्वीरों में हम रऊफ फैमिली, एक्ट्रेस हनिया आमिर, खाकन शाहनवाज, उजैर जसवाल जैसी कई पॉपुलर हस्तियों को देख सकते हैं। इसके अलावा, मोमिन की बहन की शादी में उनके कई अन्य सेलेब फ्रेंड्स भी शामिल हुए थे। इस समय भारत में भी मोमिन की बहन की शादी की झलकियां खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें मोमिन के डांस की काफी तारीफ की जा रही है।
सामने आए वीडियो में हम मोमिन को बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के पॉपुलर सॉन्ग 'बदतमीज दिल' पर शानदार डांस करते देख सकते हैं। इस दौरान, ऑल ब्लैक लुक में मोमिन काफी डैशिंग लग रहे थे। जैसे ही वह अपने बॉयज गैंग के साथ डांस फ्लोर पर आए, वैसे ही उन्होंने अपने एनर्जेटिक डांस से धूम मचा दी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हम मोमिन को अपनी बहन और उनके दूल्हे के साथ पोज़ देते हुए भी देख सकते हैं। इस दौरान, दुल्हन रेड कलर के लहंगे और शानदार ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं, उनके दूल्हे ने क्रीम टोन्ड शेरवानी और सेहरा पहना था। इसके अलावा, मोमिन ने हनिया आमिर सहित अपने सेलेब फ्रेंडस के साथ भी तस्वीरें क्लिक कराई थीं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि कुछ समय पहले मोमिन ने अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर किया था और अपनी इंस्टा फैमिली को अपने पैर में चोट लगने की जानकारी दी थी। हालांकि, पैर में चोट लगने के बावजूद मोमिन में अपनी बहन की शादी में धमाकेदार डांस से महफिल में रंग जमा दिया।
फिलहाल, आपको मोमिन साकिब का ये डांस वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।