Anant Ambani-Radhika के प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करेंगे Pritam-Hariharan और Arijit Singh

बिजनेसमैन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ बड़े गायक उनके प्री-वेडिंग फेस्ट में परफॉर्म करेंगे। आइए बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Anant Ambani-Radhika के प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करेंगे Pritam-Hariharan और Arijit Singh

दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी इसी साल राधिका मर्चेंट से होगी। उनके बड़े दिन से पहले तीन दिवसीय प्री-वेडिंग उत्सव की योजना बनाई गई है, जो मार्च 2024 में होगा। अब हमें पता चला है कि अरिजीत सिंह, प्रीतम और हरिहरन जैसे दिग्गज सिंगर इसमें परफॉर्म करेंगे।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फेस्ट में परफॉर्म करेंगे दिग्गज सिंगर्स

'पिंकविला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत सिंह, प्रीतम और हरिहरन इस साल 1 से 3 मार्च के बीच होने वाले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्म करेंगे। ये सभी कलाकार गुजरात के जामनगर के प्री-वेडिंग वेन्यू पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। यही नहीं, एक सूत्र ने खुलासा किया है कि मशहूर बारबेडियन सिंगर रिहाना और पॉपुलर इंडियन एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ कथित तौर पर अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्मेंस करेंगे। 

singers

बता दें कि जहां प्रीतम और अरिजीत क्रमशः अपनी रचनाओं और रोमांटिक गीतों के लिए जाने जाते हैं, वहीं हरिहरन भारतीय शास्त्रीय और भक्ति संगीत में एक बड़ा नाम हैं। रिहाना की बात करें, तो वह ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से एक हैं। 'डायमंड्स', 'वर्क' और 'वी फाउंड लव' जैसे उनके गाने 21वीं सदी के कुछ हिट सॉन्ग्स हैं। दूसरी ओर, दिलजीत दुनिया भर में रहने वाले देसी लोगों के बीच एक फेमस नाम हैं और उन्होंने 'प्रॉपर पटोला', 'लवर', 'बॉर्न टू शाइन', 'इश्क दी बाजियां' समेत कई अन्य गानों के जरिए पहचान हासिल की है।

जब प्री-वेडिंग डांस प्रैक्टिस के लिए रणबीर-आलिया पहुंचे अंबानी के जामनगर स्थित घर...झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।

अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग इनविटेशन कार्ड किया था शेयर

जनवरी 2024 में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का निमंत्रण कार्ड जारी किया गया था। नोट में लिखा था, ''हमें अपने बेटे की शादी से पहले के जश्न में आपको आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है।'' उत्सव के साथ-साथ वेन्यू जामनगर के महत्व के बारे में मुकेश और नीता द्वारा साझा किया गया एक हैंड-रिटेन नोट भी था।

anant

नोट से पता चला था कि 'रिलायंस' ने 1997 में जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा जमीनी स्तर का रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स स्थापित किया था और पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने इस क्षेत्र में 10 मिलियन से अधिक पेड़ लगाए हैं। इसमें लिखा है, ''पिछले 25 वर्षों में हमने जामनगर में अपनी सबसे प्यारी यादें बनाई हैं और यह वह जगह है, जो हमारे दिल के सबसे करीब है। यहां हम आपके साथ होने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि हम राधिका और अनंत की शादी के उत्सव की शुरुआत का जश्न मना रहे हैं।''

anant

पिछले साल हुई थी अनंत-राधिका की सगाई

अनंत-राधिका का रोका दिसंबर 2022 में हुआ था। इसके बाद 'गोल धना' और 'चुनरी विधि' सहित गुजराती परंपराओं में उनका सगाई समारोह हुआ था। इस कपल ने राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी। उसके बाद उन्होंने मुंबई के 'एंटीलिया' में एक भव्य जश्न मनाया था। इंगेजमेंट पार्टी में सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय बच्चन, उनकी बेटी आराध्या, अक्षय कुमार, करण जौहर, किरण राव, मीज़ान जाफ़री, अनिल अंबानी, श्रेया घोषाल, विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार जैसे कुछ बड़े नामों ने भाग लिया था।

anant

Anant Ambani ने 'NMACC' में पहनी थी 18 करोड़ की घड़ी, बनाने में लगे हैं 100,000 घंटे...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हमें अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फेस्टिवल की झलकियों का इंतजार है। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.