Dilip Kumar की दूसरी बरसी पर Saira Banu ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, लिखा दिल छू लेने वाला नोट

अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस सायरा बानो ने अपने दिवंगत पति व अभिनेता दिलीप कुमार की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। इसके साथ ​ही उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Dilip Kumar की दूसरी बरसी पर Saira Banu ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, लिखा दिल छू लेने वाला नोट

आज यानी 7 जुलाई 2023 को दिग्गज दिवंगत अ​भिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की दूसरी बरसी है। महान अभिनेता का लंबी बीमारी के बाद साल 2021 में निधन हो गया था। दिलीप कुमार की पत्नी व एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने अपने दिवंगत पति की दूसरी पुण्यतिथि पर इंस्टाग्राम डेब्यू करते हुए उनके लिए एक लंबा नोट लिखा है। अनुभवी अभिनेत्री ने एक न्यूज पोर्टल के लिए भी एक प्यारा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथि के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात की। 

सायरा बानो का इंस्टाग्राम डेब्यू

सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी को 55 साल हो गए थे। जब दिलीप कुमार की मृत्यु हुई तब वह 98 साल के थे। 7 जुलाई 2023 को उनकी पुण्यतिथि पर सायरा ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। सायरा ने अपनी और दिलीप की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ-साथ अपनी एक हालिया पुरानी तस्वीर भी शेयर की।

dilip kumar

सायरा बानो ने अपनी पोस्ट इंग्लिश और उर्दू में लिखी है। उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में एक उर्दू शेर लिखा, “सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नज़र जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं।”

इसके साथ उन्होंने आगे लिखा, “मैं यह नोट 7 जुलाई को विशेष रूप से दुनिया भर के फैंस और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं, जिन्होंने आज तक मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए अपने प्यार और सम्मान से मुझे अभिभूत किया है।''

dilip kumar

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में आगे कहा, "मेरा प्यार नींद में है, इसलिए मेरी पूरी दुनिया शांत है। मैं उनसे आग्रह करती हूं कि वो जाग जाएं, ताकि उनके जागने से मेरी दुनिया फिर से जीवंत हो जाए। आज तक मुझे लगता है कि वो मेरे साथ हैं और चाहे कुछ भी हो, हम जीवन की राह पर साथ-साथ चलेंगे, हाथ में हाथ डालकर, विचारों में एक और समय के अंत तक एक रहेंगे।'"

सायरा ने यह भी साझा किया कि वह अपने नए इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल कैसे करने की योजना बना रही हैं। उन्होंने अंत में कहा, "इंस्टाग्राम पर मैं उनके जीवन, उनके विचारों और दृष्टिकोण के साथ-साथ न केवल फिल्म इंडस्ट्री, जिसके वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता रहे हैं, के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धताओं को साझा करना चाहूंगी, बल्कि समाज और कल्याण के प्रति उनकी अन्य गतिविधियों को भी शेयर करना चाहूंगी।" 

dilip kumar

दिलीप कुमार के निधन के दो साल पूरे 

सायरा ने 'न्यूज 18' के लिए जो नोट लिखा था, उसके एक अंश में लिखा है, "मैं इस बात पर विश्वास भी नहीं कर सकती कि दो साल दिलीप साहब के बिना गुजर गए, वह मेरे आसपास नहीं थे। यह बस कल की तरह लगता है, जब मैं उनके सिर को सहला रही थी या उन्हें उनका पसंदीदा व्यंजन खाना खिला रही थी और यहां तक ​​कि उनके साथ कुछ बेहतरीन धुनें सुन रही थी। मैं उन्हें अपने जीवन के हर पल में याद करती हूं। यह दिन मेरे जीवन में एक तूफान के रूप में आता है। दिलीप साहब के निधन के बाद से मेरे लिए जीवन वास्तव में कठिन हो गया है, क्योंकि हम लगभग 56 साल तक साथ रहे और पति-पत्नी के रूप में एक साथ बड़े हुए।"

dilip

सायरा ने दिलीप कुमार की कब्र पर जाने की बनाई है योजना

उन्होंने आगे लिखा, "हर दिन हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं, लेकिन आज विशेष रूप से हम पूरे दिन प्रार्थना और कुरान खानी (उर्दू में उन लोगों की शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए विशेष प्रार्थना) करेंगे, जिसमें रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। मैं उनकी कब्र पर जाने और प्रार्थना करने की भी योजना बना रही हूं।''

dilip

सायरा ने आगे लिखा, ''हम हर दिन जरूरतमंदों को भोजन बांटते हैं, लेकिन आज हम बिरयानी, कबाब और शीर कोरमा सहित साब के कुछ पसंदीदा व्यंजन तैयार करने की योजना बना रहे हैं। हम कुछ अनाथ बच्चों को अपने घर पर बुलाकर एक साथ खाना खाने, प्रार्थना करने और एक सुंदर व शांतिपूर्ण वातावरण देने की योजना बना रहे हैं। मैं कुछ अन्य चीजें दान करने की भी प्लानिंग बना रही हूं।''

जानें दिलीप कुमार के बारे में

यूसुफ खान के रूप में जन्मे दिलीप कुमार ने 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से अभिनय की शुरुआत की थी। उनकी आखिरी फिल्म 1998 में आई 'किला' थी। अपने पांच दशक के करियर में उन्होंने 'मुगल-ए-आजम', 'देवदास', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' जैसी कई सपरहिट फिल्में दीं।

dilip

सायरा बानो ने 22 साल बड़े दिलीप कुमार से लगाया था दिल, बहुत रोचक है इनकी प्रेम कहानी। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, हम भी उन्हें उनकी दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि देते हैं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.