Salman Khan की महंगी चीजें: 100 करोड़ के बीच हाउस से प्राइवेट यॉच व लग्जरी कारों तक, देखें लिस्ट

यहां हम आपको बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की बेहद महंगी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्हें भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बनाती है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Salman Khan की महंगी चीजें: 100 करोड़ के बीच हाउस से प्राइवेट यॉच व लग्जरी कारों तक, देखें लिस्ट

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड के 'भाईजान' फिल्मों में अपनी एक्टिंग और मीडिया में दिखाए बिना किए जाने वाले परोपकारी कार्यों के लिए मशहूर हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार का जन्म 27 दिसंबर 1965 को माता-पिता सलीम खान और सुशीला चरक उर्फ 'सलमा' के घर हुआ था।

सलमान खान का करियर

salman

यह 1988 की बात है, जब सलमान खान ने फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, यह 1989 में उनकी दूसरी फिल्म 'मैंने प्यार किया' थी, जिसने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था और यह उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। 2023 में सलमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल पूरे किए और इन सभी शानदार सालों में उन्होंने भारतीय दर्शकों को कई यादगार व सदाबहार फिल्में दी हैं।

इनमें 'मैंने प्यार किया', 'करण अर्जुन', 'जीत', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'बीवी नंबर 1', 'हम दिल दे चुके सनम', 'गर्व', 'तेरे नाम', 'बागबान', 'नो एंट्री', 'पार्टनर', 'मुझसे शादी करोगी', 'वांटेड', 'बॉडीगार्ड', 'रेडी', 'एक था टाइगर', 'किक', 'जय हो', 'दबंग', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' समेत कई फिल्में शामिल हैं। 

सलमान खान की फीस

salman

सलमान खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता कथित तौर पर एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपए चार्ज लेते हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा सलमान ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं। पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' की मेजबानी के लिए उन्हें मिलने वाली भारी भरकम फीस 'भाईजान' के इनकम का एक और बड़ा जरिया है। ऐसे में सलमान ने अपना पैसा कुछ बेहद महंगी प्रॉपर्टीज में निवेश किया है। तो आइए यहां हम आपको सलमान की कुछ बेहद महंगी संपत्तियों के बारे में बताते हैं।

1. बांद्रा में सलमान खान का 100 करोड़ रुपए का आलीशान अपार्टमेंट

salman

'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पास बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट है। 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' भारतीयों के लिए एक पर्यटन स्थल बन गया है, क्योंकि यह देश की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक सलमान खान का घर है। 'डीएनए' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र के सामने वाले ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट की कीमत कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए है।

2. सलमान खान का पनवेल में है 80 करोड़ का फार्महाउस

salman

मुंबई के बांद्रा में एक सपनों का घर होने के अलावा, सलमान खान पनवेल में एक खूबसूरत फार्महाउस के भी मालिक हैं। यह संपत्ति 150 एकड़ भूमि में फैली हुई है, जो खेती के लिए उपजाऊ है और हरे-भरे पौधों और पेड़ों से भरी है। अभिनेता अपने फार्महाउस पर काफी समय बिताते हैं और उन्होंने संपत्ति के अंदर एक जिम और स्विमिंग पूल भी बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस को खरीदने के लिए 80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

जब Abhishek Bachchan ने Salman-Aishwarya और Vivek के लव ट्राएंगल पर किया था कटाक्ष, देखें वीडियो

3. सलमान खान के गोराई बीच वाले घर की कीमत है 100 करोड़

salman

हर कोई इस बात से वाकिफ नहीं है कि सलमान खान एक नेचर लवर हैं और प्रकृति की गोद में समय बिताना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। अभिनेता के पास महाराष्ट्र के गोराई में समुद्र तट पर एक घर है, जो वास्तव में उनके लिए एक थेरेपी है। 5-बीएचके बीच हाउस में एक जिम, थिएटर, बाइक एरिया और स्विमिंग पूल है। सलमान ने अपने 51वें बर्थडे के मौके पर यह संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपए में खरीदा था।

4. सलमान खान का कार कलेक्शन

Salman Khan’s car collection

सलमान खान कारों के भी काफी शौकीन हैं और उनके पास कुछ बेहद महंगी व लग्जीरियस कारें हैं। सलमान के कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास 82 लाख रुपए की 'मर्सिडीज बेंज एस क्लास', ऑडी A8 L (13 करोड़), BMW X6 (1.15 करोड़), टोयोटा लैंड क्रूजर (1.29 करोड़), ऑडी RS7 (1.4 करोड़), रेंज रोवर (2.06 करोड़) ऑडी R8 (2.31 करोड़) और लेक्सस LX470 (2.32 करोड़) जैसी कारें हैं।

5. सलमान खान की 3 करोड़ की प्राइवेट यॉच

salman

जब लग्जरी पर पैसा खर्च करने की बात आती है, तो शायद ही कोई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो, जो सलमान खान के करीब आ सके। बॉलीवुड सुपरस्टार एक शानदार प्राइवेट यॉच के मालिक हैं। यह 2016 की बात है, जब उन्होंने अपने 50वें जन्मदिन के अवसर पर खुद को एक यॉच तोहफे में दी थी। तब से हमने उन्हें अक्सर अपने दोस्तों और परिवार के साथ यॉच पर पार्टी करते देखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने खूबसूरत यॉच को पाने के लिए 3 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जो उनकी सबसे बेशकीमती संपत्तियों में से एक है।

6. सलमान खान के क्लोदिंग ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' की कीमत है 235 करोड़

Salman Khan Most Expensive Things

सलमान खान उन चंद सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जिनके पास एक खुद का क्लोदिंग ब्रांड है। यह 2012 की बात है, जब भाईजान ने 'सलमान खान फाउंडेशन' के तहत 'बीइंग ह्यूमन' की स्थापना की थी और वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इसे एक ग्लोबल ब्रांड बना दिया। कपड़ों, घड़ियों से लेकर ज्वेलरी तक, 'बीइंग ह्यूमन' एक फेमस ब्रांड है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 235 करोड़ रुपए है।

Aishwarya ने पुराने एड में Vivek Oberoi संग किया रोमांस, नेटिजंस बोले- 'सलमान-विवेक की लड़ाई की वजह' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, सलमान खान की बेहद महंगी संपत्तियों के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.