Salman Khan ने जताई पिता बनने की इच्छा, बोले- 'सरोगेसी के बारे में सोच रहा था, लेकिन'

हाल ही में, सुपरस्टार सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में पैरेंटहुड अपनाने और शादी को लेकर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Salman Khan ने जताई पिता बनने की इच्छा, बोले- 'सरोगेसी के बारे में सोच रहा था, लेकिन'

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान (Salman Khan) भले ही 57 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी भी वह बी-टाउन के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं। उनके फैंस अभी भी अपने चहेते एक्टर की शादी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, हाल ही में उन्होंने अपने फेल रिलेशनशिप्स, वेडिंग प्लान्स और पैरेंटहुड पर बात की, साथ ही पिता बनने की इच्छा भी जाहिर की।

सलमान ने अपने असफल रिश्तों पर की बात

हाल ही में, सलमान खान जाने-माने पत्रकार रजत शर्मा के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने सभी फेल हुए रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। जब उनसे होस्ट रजत शर्मा ने पूछा कि क्या वह अपनी प्रेम कहानियों पर एक आत्मकथा लिखने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो इस तरह की योजना से इनकार करते हुए उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मेरी प्रेम कहानियां मेरे साथ कब्र तक जाएंगी।"

salman khan

सलमान ने अपनी शादी को छोड़ा 'खुदा' के भरोसे

इसी बातचीत में सलमान ने अपनी शादी की योजना के बारे में भी खुलकर बात की और बताया कि उनके पिछले रिश्ते आगे क्यों नहीं बढ़ सके थे। उन्होंने कहा, "जब खुदा तय करेगा, तो हो जाएगा। शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। पहले मामले में शादी नहीं हुई, क्योंकि जब मैंने 'हां' कहा, तो किसी ने कहा 'नहीं'। जब किसी ने 'हां' कहा, तो मैंने कहा 'नहीं'। अब मैं वहां था, जहां दोनों तरफ से 'ना' थी। जब हम दोनों 'हां' कहेंगे, तो शादी हो जाएगी। अभी भी समय है। मैं 57 साल का हूं। मैं चाहता हूं कि इस बार यह पहली और आखिरी हो। दरअसल, मेरी पिछली सभी गर्लफ्रेंड्स अच्छी थीं। दोष मुझमें है।"

salman khan

जब Salman Khan ने कहा था- 'आई लव यू के बाद जिंदगी बर्बाद', नेटिजंस ने एक्स GF ऐश्वर्या-कैटरीना पर तंज के लगाए थे कयास, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सलमान ने पिता बनने की इच्छा पर की बात

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह शादी करना चाहते थे, ताकि उनका खुद का एक बच्चा हो सके। इस बारे में उन्होंने कहा, ''अभी क्या बोलूं, बच्चे का तो प्लान था, बहू का नहीं था। बच्चे का था, लेकिन हिंदुस्तान के लॉ के हिसाब से तो यह नहीं हो सकता है, तो अब देखेंगे कि क्या करें।'' 

इसके बाद जब उनसे फिल्ममेकर करण जौहर के बारे में कहा गया कि वह भी बिना शादी किए सरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बन गए हैं, तो इस पर सलमान ने कहा, ''वही मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन वो लॉ शायद चेंज हो गया है, तो अब देखेंगे। मुझे बच्चों का बड़ा शौक है। आई लव किड्स, लेकिन बच्चों के साथ मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है। हमारे घर में मां ही मां हैं सर! हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है, वो उनका अच्छा ख्याल रख लेंगी, लेकिन मेरे बच्चों की रियल मां मेरी पत्नी होगी।''

salman khan

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो हाल ही में उनकी 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। फिलहाल, सलमान खान के इन बयानों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.