पूरे देश में आज यानी 30 अगस्त 2023 को रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है। सारा अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने भाई इब्राहिम अली खान और सौतेले भाई तैमूर अली खान व जहांगीर अली खान के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। बता दें कि रक्षा बंधन में बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा, धागा या राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र व खुशी के लिए प्रार्थना करती है। दूसरी ओर, एक भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है और उसे शगुन के रूप में तोहफे देता है।
30 अगस्त 2023 को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने राखी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। अभिनेत्री ने हमेशा की तरह इस साल का रक्षा बंधन अपने पिता के परिवार के साथ मनाया। शेयर की गई पहली फोटो में हम देख सकते हैं कि सारा अपने भाई जेह और तैमूर के बगल में बैठकर पोज दे रही हैं, जबकि इनाया उनकी गोद में बैठी हैं। तस्वीर में हमें करीना, सैफ, इब्राहिम, सबा और सोहा भी नजर आए।
दूसरी फोटो में सारा अली खान अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान, डैड सैफ अली खान और भाई इब्राहिम के साथ पोज दे रही हैं। तीसरी तस्वीर में सारा अपनी छोटी बहन इनाया के हाथों से भाई जेह और तैमूर को राखी बंधवा रही हैं। इसमें इब्राहिम अली खान भी दिखाई दे रहे हैं।
चौथी तस्वीर ग्रुप फोटो है, इसमें फैमिली के सभी लोग साथ में पोज दे रहे हैं। पांचवी फोटो में सारा अपने भाइयों तैमूर और जेह को रक्षा बांधती दिख रही हैं। अंतिम तस्वीर में तैमूर अपनी बड़ी बहन सारा से टीका लगवाते दिख रहे हैं। वहीं, जेह बड़े ध्यान से अपने भाई को निहार रहे हैं। सारा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में 'हैप्पी रक्षा बंधन' लिखा है।
करीना ने भी अपने इंस्टा हैंडल से रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, इनमें से एक तस्वीर को छोड़कर सभी सारा द्वारा शेयर की गई फोटोज ही हैं। करीना ने जो अलग से फोटो शेयर की है, उसमें इब्राहिम, तैमूर और जेह के साथ पोज दे रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में 'फैमिली बंधन' लिखा है।
फिलहाल, पटौदी फैमिली के राखी सेलिब्रेशन के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।