जब Shah Rukh ने Gauri संग शादी करने के लिए अपना नाम रख लिया था 'जीतेंद्र कुमार तुल्ली', जानें क्यों?

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी करने के लिए अपना मुस्लिम नाम बदलकर 'जीतेंद्र कुमार तुल्ली' रख लिया था। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Shah Rukh ने Gauri संग शादी करने के लिए अपना नाम रख लिया था 'जीतेंद्र कुमार तुल्ली', जानें क्यों?

बॉलीवुड के पावर कपल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन शायद ही लोगों को ये पता होगा कि 'जवान' एक्टर ने गौरी से शादी करने के लिए अपना नाम बदल लिया था। जी हां, शाहरुख के जीवन पर आधारित मुस्ताक शेख की किताब 'शाहरुख कैन' (Shah Rukh Can) में इसका जिक्र मिलता है कि कैसे एक्टर ने अपनी इंटर-रिलीजन वेडिंग के लिए एक हिंदू नाम रखा था। 

जब शाहरुख खान ने अपना नाम बदलकर रख लिया था 'जीतेंद्र कुमार तुल्ली'

हम सभी जानते हैं कि कैसे शाहरुख और गौरी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे और अपने परिवार व धर्म से जुड़ी सभी बाधाओं को पार करने के बाद उन्होंने अंतरधार्मिक विवाह किया था, लेकिन ज्यादातर लोगों को यह दिलचस्प कहानी नहीं पता है कि कैसे शाहरुख खान ने गौरी से शादी करने के लिए अपना नाम बदल लिया था। गौरी के साथ अपनी हिंदू शादी के लिए अभिनेता ने अपना नाम बदलते हुए 'जीतेंद्र कुमार तुल्ली' रख लिया था।

srk

शेख की किताब के अनुसार, शाहरुख खान ने अपना नाम दो दिग्गज अभिनेताओं जीतेंद्र और राजेंद्र कुमार के नाम पर रखा था। जी हां, राजेंद्र कुमार का पूरा नाम 'राजेंद्र कुमार तुल्ली' है। इस तरह शाहरुख ने जीतेंद्र के साथ-साथ कुमार तुल्ली को चुनते हुए अपना नाम 'जीतेंद्र कुमार तुल्ली' रख लिया था। इसकी एक और वजह यह थी कि उनकी दादी सोचती थीं कि वह जीतेंद्र से काफी मिलते-जुलते हैं।

गौरी ने भी शाहरुख खान संग निकाह के लिए बदला था अपना नाम

सिर्फ शाहरुख ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी गौरी को भी अपने 'निकाह' के लिए नाम बदलना पड़ा था। किताब के मुताबिक, शाहरुख से निकाह के लिए उन्होंने अपना नाम गौरी से बदलकर 'आयशा' रख लिया था। किताब में शाहरुख ने कहा है, ''हमने यह बात कई लोगों को नहीं बताई है।'' वहीं, हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करने के अलावा, इस कपल ने कोर्ट मैरिज भी की है। जब शाहरुख खान ने शादी के बाद पत्नी गौरी से कहा था, 'बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

srk gauri

शाहरुख और गौरी के अलग-अलग धर्म होने की वजह से शुरुआत में गौरी की मां शाहरुख के साथ उनकी शादी के बिल्कुल खिलाफ थीं। 'फर्स्ट लेडीज़' नाम के एक शो के दौरान गौरी ने बताया था कि कैसे उनके परिवार उनकी शादी को लेकर थोड़े चिंतित थे। गौरी ने कहा था, "हम बहुत छोटे थे और तब मैंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी करने का फैसला लिया, जो फिल्मों में आने वाला था और एक अलग धर्म से था।"

जब शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को मनाने के लिए रखा था हिंदू नाम

उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि कैसे उनके सुपरस्टार पति ने उनके माता-पिता को यह विश्वास दिलाने के लिए कि वह एक हिंदू लड़का है, अपना नाम शाहरुख से बदलकर अभिनव रख लिया था। गौरी ने कहा था, "हमने उनका नाम बदलकर अभिनव रख दिया था, ताकि उन्हें (गौरी के माता-पिता) लगे कि वह एक हिंदू लड़का है, लेकिन यह वास्तव में मूर्खतापूर्ण और बहुत बचकाना था।"

बता दें कि कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद शाहरुख खान और गौरी ने अक्टूबर 1991 में शादी कर ली थी और तब से खुशी-खुशी साथ रह रहे हैं। उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम खान हैं। वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'जवान' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान के साथ साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी हैं।

shah rukh khan

फिलहाल, शाहरुख के नाम बदलने वाले किस्से के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.