Shah Rukh Khan के हाथ से लिखे निबंध की पुरानी फोटोज हुईं वायरल, नेटिजंस बोले- 'सफलता तय थी'

हाल ही में, एक्टर शाहरुख खान के हाथ से लिखे गए निबंध की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Shah Rukh Khan के हाथ से लिखे निबंध की पुरानी फोटोज हुईं वायरल, नेटिजंस बोले- 'सफलता तय थी'

भारतीय सिनेमा में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का अमूल्य योगदान रहा है, जिन्हें फैंस प्यार से 'बादशाह' और 'किंग खान' कहकर बुलाते हैं। अपने चार्मिंग लुक्स, दमदार एक्टिंग, हाजिर-जवाबी, सेंस ऑफ ह्यूमर और कमाल की अदायगी के चलते शाहरुख 3 दशकों से सिनेमा और दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। हाल ही में, उनका एक हैंडरिटेन नोट सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के अलग-अलग पहलुओं के बारे में बात की है।

शाहरुख खान के हाथ से लिखे निबंध की फोटोज हुईं वायरल

हाल ही में, 'रेडिट' पर एक एक यूजर ने शाहरुख खान द्वारा लिखित एक हैंडरिटेन निबंध की कुछ अनमोल तस्वीरें साझा की हैं। सबसे पहले तो शाहरुख की हैंडराइटिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। निबंध में उन्होंने बचपन से लेकर अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में लिखा है और कई किस्से साझा किए हैं। 

srk

srk

srk

लंबे निबंध का एक अंश इस प्रकार पढ़ा जा सकता है, “जहां तक मुझे याद है मेरा बचपन बहुत खुशहाल था। मैं अपनी बड़ी बहन के जन्म के 5 साल बाद पैदा होने वाला अपने माता-पिता का दूसरा सामान्य बच्चा था। 5 साल की उम्र में मेरी हरकतें किसी भी अन्य बच्चे की तरह ही थीं, जैसे- स्कूल की लड़कियों को आंख मारना (ऐसा मत सोचो कि आपमें से किसी ने इसके बारे में सुना होगा), आंटियों को 6-7 बार फ्लाइंग किस देना और 'चक्के पे चक्का' की धुन पर नाचना।''

srk

srk

srk

शाहरुख के हैंडरिटेन नोट पर नेटिजंस की प्रतिक्रिया

जैसे ही तस्वीर 'Reddit' पर साझा की गई, नेटिजंस ने तुरंत इस पर ध्यान दिया और उन्होंने इस पर अपने विचार व्यक्त करना शुरू कर दिया। उनमें से अधिकांश शाहरुख की लिखावट से इम्प्रेस थे और उन्होंने साझा किया कि यह इस तरह से लिखा गया था कि इसे युगों तक संरक्षित रखा जा सके। इसके अलावा, अन्य लोग उनके आचरण और विचारों से प्रभावित हुए व सफलता के लिए उनकी सराहना की। 

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “एसआरके को भारी सफलता मिलना तय था। आप यहां स्पार्क्स देख सकते हैं और यह तब की बात है, जब वह कॉलेज में थे।'' एक अन्य कमेंट को इस प्रकार पढ़ा जा सकता है, “यह बहुत सुंदर लिखावट है। लगभग ऐसा जैसे उन्हें पता हो कि इसे संजोकर रखा जाएगा।” एक अन्य यूजर ने कहा, "स्टार बनने से पहले ही उन्हें स्टार बनने का भरोसा था।"

srk

srk

srk

srk

srk

जब शाहरुख खान ने अपनी बहन की डिप्रेशन से लड़ाई के बारे में की बात

बता दें कि शाहरुख खान की एक बड़ी बहन शहनाज़ लालारुख खान हैं। हालांकि, वह ज्यादा सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन उनके भाई शाहरुख खान उनका बहुत ख्याल रखते हैं और उनकी भाभी गौरी खान उन्हें बहुत पसंद करती हैं। अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद शहनाज़ डिप्रेशन में चली गई थीं और उनके भाई शाहरुख ने उनकी इस हालत से निपटने के लिए खूब कोशिश की थी। 

इस बारे में एक बार शाहरुख ने कहा था, “मेरी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की मेकिंग के दौरान, उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने कहा था कि वह जीवित नहीं रहेंगी। जब मैं 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाने की शूटिंग कर रहा था, तब मैं उन्हें स्विट्जरलैंड ले गया, वहां उनका इलाज कराया, लेकिन वह अपने पिता के अचानक निधन से उबर नहीं पाई थीं। फिर, यह और भी मुश्किल हो गया, क्योंकि उसके 10 साल बाद मेरी मां की भी मृत्यु हो गई।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

srk

जब शाहरुख ने जताया था पैरेंट्स के लिए अपने प्यार को बयां न कर पाने पर अफसोस

शाहरुख खान की जिंदगी तब बदल गई थी, जब उनके माता-पिता मीर ताज मोहम्मद खान और लतीफ फातिमा खान का बहुत ही कम समय में निधन हो गया था। इस दुख से उबरना उनके लिए बहुत कठिन था। हालांकि, उसके बाद जैसे-जैसे वह जीवन में आगे बढ़े, एक बार ऐसा पल आया, जब उन्हें अपने माता-पिता को यह नहीं बता पाने का अफसोस था कि वह उनसे कितना प्यार करते थे।

srk

खैर, आज शाहरुख अपनी बड़ी सफलता का आनंद ले रहे हैं और अपनी पत्नी गौरी खान व तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना व अबराम के साथ अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। तो उनके हैंड रिटन नोट पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.