बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी प्यारी पत्नी मीरा राजपूत कपूर बी-टाउन के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। प्यार में पागल दोनों अपने रोमांस और प्यारी तस्वीरों के साथ शहर को प्यार के रंग में रंगने का मौका कभी नहीं छोड़ते। कपल को दो प्यारे बच्चों मीशा कपूर व ज़ैन कपूर का आशीर्वाद प्राप्त है। शादी के सात साल बाद भी उन्हें पता है कि अपने रिश्ते में मधुरता कैसे रखी जाए और इसका सबूत उनकी सार्वजनिक उपस्थिति में देखने को मिलता है।
उदाहरण के लिए, 17 अगस्त 2022 को मीरा राजपूत कपूर ने अपने पति शाहिद कपूर के साथ पैरेंट्स की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में भाग लिया था। कार्यक्रम से मीरा ने पति के साथ डांस करते हुए एक प्यारा सा वीडियो अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया था, जोकि मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। अपने पिन-स्ट्रेट बालों और मिनिमल मेकअप के साथ पीले रंग के अनारकली में मीरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर, शाहिद काले रंग की पैंट के साथ सफेद रंग शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे। इसके साथ मीरा ने लिखा था, ''मुझे लगता है कि मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं! मम्मा और डैडी के 40वीं एनिवर्सरी का जश्न मना रही हूं। आप लोग हमें हमेशा के लिए प्यार में विश्वास दिलाते हैं।''
(ये भी पढ़ें- करण सिंह ग्रोवर ने पत्नी बिपाशा की प्रेग्नेंसी पर जाहिर की खुशी, मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर की शेयर)
लोकप्रिय चैट शो 'कॉफ़ी विद करण सीजन 7' के आठवें एपिसोड में करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत कपूर के साथ अपने विवाहित जीवन के एक रहस्य का खुलासा किया। रैपिड फायर राउंड में शाहिद से पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज है, जिस पर वह और मीरा लड़ते हैं। इस पर उन्होंने खुलासा किया कि वह और उनकी प्यारी पत्नी हर रात अपने बेडरूम में पंखे की स्पीड को लेकर लड़ते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके मूर्खतापूर्ण झगड़े के बाद भी मीरा की वजह से ही उन्हें जीवन अच्छा लगता है। शाहिद ने खुलासा किया, ''हर रात पंखे की स्पीड... मीरा मेरे जीवन में बहुत कुछ लाती हैं। वह मुझे संतुलित करती हैं, वह मुझे सामान्य महसूस कराती हैं, हमारे दो सुंदर बच्चे हैं और उनकी वजह से जीवन अच्छा लगता है।''
7 जुलाई 2022 को शाहिद और मीरा ने अपने वैवाहिक जीवन के सात साल पूरे किए थे। अपने इंस्टा हैंडल पर मीरा ने पति शाहिद के साथ अपनी छुट्टियों से एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो में कपल एक साथ बहुत प्यारा लग रहा था। इसके साथ ही मीरा ने शाहिद को अपनी जिंदगी का प्यार बताते हुए कैप्शन में लिखा था, ''मेरे जीवन का प्यार। हैप्पी 7 बेबी। मैं आपको बेहद प्यार करती हूं।''
(ये भी पढ़ें- मौत से पहले सोनाली फोगाट ने कहा था- 'मेरे खिलाफ साजिश हो रही है', बहन रमन ने किया खुलासा)
फिलहाल, शाहिद और मीरा के बीच अटूट प्यार है। तो आपको इनकी जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।