मौत से पहले सोनाली फोगाट ने कहा था- 'मेरे खिलाफ साजिश हो रही है', बहन रमन ने किया खुलासा

हाल ही में, दिवंगत सेलिब्रिटी सोनाली फोगाट की बहन रमन फोगाट ने उनकी मौत पर बड़ा खुलासा करते हुए इसे साजिश बताया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

मौत से पहले सोनाली फोगाट ने कहा था- 'मेरे खिलाफ साजिश हो रही है', बहन रमन ने किया खुलासा

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के अचानक निधन ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। 22 अगस्त 2022 को हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया था। अब उनकी बहन रमन फोगाट ने सोनाली की मौत पर सवाल उठाए हैं और इसे साजिश बताया है। 

sonali phogat

पहले ये जान लीजिए कि 42 वर्षीय सोनाली अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा गई हुई थीं, जहां से उनके निधन की खबर सामने आई थी। जांच में उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताया गया है, लेकिन अब उनकी बहन की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद इस केस ने अलग मोड़ ले लिया है।

sonali phogat

(ये भी पढ़ें- करण सिंह ग्रोवर ने पत्नी बिपाशा की प्रेग्नेंसी पर जाहिर की खुशी, मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर की शेयर)

दरअसल, सोनाली फोगाट की बड़ी बहन रमन फोगाट का मानना ​​है कि उनकी बहन को जहर दिया गया था। मीडिया से बात करते हुए रमन ने खुलासा किया कि उनकी बहन ने उन्हें बताया था कि वह असहज महसूस कर रही थीं और खाना खाने के बाद भी वह ठीक महसूस नहीं कर रही थीं।

sonali phogat

बकौल रमन, "हमारी मां ने कल उनसे बात की थी और सोनाली ने मां से कहा था कि मम्मी मुझे पेट में थोड़ा दर्द हो रहा है। मुझे खाना खाने के तुरंत बाद कुछ समस्या हो सकती है। ऐसा लग रहा है जैसे कि कोई मेरे साथ कुछ कर रहा हो। सोनाली ने यह भी कहा था कि वह ऐसा महसूस कर रही हैं, जैसे कुछ ठीक नहीं है और मानो उन पर कोई षडयंत्र रचा जा रहा हो।"

sonali phogat

सोनाली की बहन ने खुलासा किया कि उन्हें (सोनाली) शक था कि उनके पीछे कोई साजिश चल रही है। एक्ट्रेस को शक था कि उनके खाने में कुछ मिलाया जा रहा है। रमन ने कहा कि सोनाली ने उनसे कहा था, "मेरे पर कुछ साज़िश हो रही है।"

sonali

सोनाली फोगाट के राजनीतिक करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर आदमपुर सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली थी और वह कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई से हार गई थीं। उन्होंने इसी सीट पर होने वाले उपचुनावों में भी अपनी दावेदारी की थी। वहीं, कुलदीप बिश्नोई की बात करें, तो अब वह भी बीजेपी में आ गए हैं। 

sonali

(ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने अपने पापा की बर्थ एनिवर्सरी पर पोस्ट की बचपन की अनदेखी तस्वीर, लिखा भावुक नोट)

फिलहाल, हम सोनाली फोगाट को श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.