बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने बीते 19 जनवरी 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई की थी। उनकी सगाई की तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में, हमें राधिका की मां शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) की कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिनमें वह राधिका की 'गोल धना' की रस्म के दौरान अपनी बड़ी बेटी अंजलि मर्चेंट (Anjali Merchant) की पुरानी साड़ी और ज्वेलरी पहने हुए नजर आ रही हैं।
राधिका और अनंत की सगाई में शैला मर्चेंट ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से भारी-भरकम गोल्डन साड़ी चुनी थी। शैला का यह लुक सगाई सेरेमनी के लिए परफेक्ट था, जो उन पर काफी फब रहा था। अंबानी फैमिली के एक फैन पेज के अनुसार, शैला की बड़ी बेटी अंजलि मर्चेंट ने 2020 में अपने रिसेप्शन में यही साड़ी पहनी थी। वहीं, राधिका की सगाई में शैला ने अपनी बेटी अंजलि की वही पुरानी साड़ी को स्टाइल किया और सभी को अपने लुक से चौंका दिया।
राधिका की 'गोल धना' सेरेमनी में शैला मर्चेंट ने न केवल साड़ी बल्कि साड़ी के साथ पहनी गई ज्वेलरी भी अपनी बड़ी बेटी अंजलि की ही कैरी की थी। अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए शैला ने कुछ बेहतरीन ज्वेलरी चुनी थीं और अपने बालों को खुला छोड़ दिया था। होने वाली दुल्हन की मां को अपने लुक को निखारने के लिए एक खूबसूरत हीरे का हार पहने देखा गया था। फैन पेज के मुताबिक, अंजलि मर्चेंट ने 2020 में अपने वेडिंग रिसेप्शन में यही ज्वेलरी पहनी थी, जो इस बार शैला मर्चेंट पहने हुए दिखाई दीं।
16 जनवरी 2023 को राधिका मर्चेंट की मेहंदी की रस्म थी, जिसकी तस्वीरों और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी। होने वाली दुल्हन ने जहां मेहंदी पर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया फ्लोरल बूटी वर्क वाला गुलाबी रंग का लहंगा सेट चुना था, वहीं उनकी मां शैला ने भी डिजाइनर जोड़ी के कलेक्शन से जटिल मल्टीकलर्ड बूटी कढ़ाई के साथ बैंगनी रंग का आउटफिट पहना था। उनकी फुल-स्लीव वाले टॉप में स्कैलप्ड डिटेलिंग थी, जो उनकी डायमंड ज्वेलरी के साथ उनके लुक को निखार रही थी।
वैसे, न सिर्फ शैला बल्कि नीता अंबानी भी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग साझा करती हैं और खास मौकों पर अपनी बेटी की ज्वेलरी या आउटफिट पहनने से नहीं कतराती हैं। अनंत और राधिका की सगाई में जहां शैला ने अपनी बेटी अंजलि की साड़ी और ज्वेलरी पहनी थी, वहीं नीता ने अपनी बेटी ईशा की वेडिंग ज्वेलरी कैरी की थी। सगाई के लिए नीता ने डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा चुना था, जिसके साथ उन्होंने अपनी बेटी ईशा का शानदार चोकर, इयररिंग्स और हार शामिल पहना था। तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, शैला द्वारा बेटी अंजलि की साड़ी और ज्वेलरी पहनने पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।