स्टार इंडियन क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के लिए यह जश्न का समय है, क्योंकि वह आज यानी 27 फरवरी 2023 को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। शादी से पहले क्रिकेटर की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें व वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं।
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी में शामिल होने के लिए रोहित शर्मा, उनकी वाइफ रितिका सजदेह, श्रेयस अय्यर और धनश्री वर्मा समेत कई दोस्त वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। संगीत नाइट में क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने अपने दोस्त शार्दुल के लिए गाना भी गाया। श्रेयस ने फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' के गाने 'केसरिया' पर परफॉर्मेंस दी, जिस पर कपल ने रोमांटिक डांस किया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अपनी संगीत पार्टी में शार्दुल और मिताली ने डांस फ्लोर पर कपल डांस करके सभी को खुश कर दिया। कपल ने 'लड़की बड़ी अनजानी सी' और 'फिल्म ओम शांति ओम' के गाने 'मैं अगर कहूं' पर जबरदस्त डांस किया। संगीत के लिए जहां मिताली ने सिल्वर कलर का लहंगा चुना था, वहीं, शार्दुल ब्लैक सूट-बूट में काफी जच रहे थे। यहां देखें वीडियोज।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
संगीत नाइट के लिए कपल ने एक और ड्रेस में जमकर मस्ती की। दोस्तों के साथ डांस फ्लोर पर धमाल मचाते कपल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अपने यारों के साथ डांस करते दिख रहे हैं। 'बेशर्मी की हाईट' गाने पर सभी झूमते दिख रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने संगीत से पहले पूल पार्टी भी रखी थी, जिसमें अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ दोनों ने जमकर मस्ती की। इसके लिए लिए कपल ने व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस में ट्विनिंग की थी। दोनों अपने-अपने ड्रेस में काफी प्यारे दिख रहे थे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
शार्दुल ठाकुर ने अपनी हल्दी में व्हाइट कलर का चिकनकारी कुर्ता-पायजामा पहना था और मिताली ने इस रस्म के लिए येलो कलर की चिकनकारी साड़ी का चुनाव किया था। शार्दुल ने अपनी हल्दी में भी जमकर डांस किया था। हल्दी के सभी वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें तो शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी की तस्वीरों का इंतजार है। तो आपको इनकी संगीत आर पूल पार्टी की झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।