Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar Announces Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। जी हां! जिस खबर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार अब उसकी पुष्टि खुद कपल ने ही कर दी है। दीपिका और शोएब ने अपने एक जॉइंट इंस्टा पोस्ट के जरिए इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया है।
दरअसल, 22 जनवरी 2022 को दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टा हैंडल से एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दोनों व्हाइट ड्रेस में कैमरे के लिए बैकसाइड से पोज देते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसमें जिस चीज ने हमारा ध्यान उनकी ओर खींचा, वह उनकी व्हाइट कैप थी, जिस पर 'मॉम और डैड' लिखा था। जहां शोएब के कैप पर 'होने वाले डैड', तो वहीं दीपिका के कैप पर 'होने वाली मॉम' लिखा था।
वहीं, इस खुशखबरी को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, ''आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत चरण है...। हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं!! जल्द ही पैरेंटहुड को अपनाने जा रहे हैं #alhamdulillah हमारे नन्हे-मुन्ने के लिए आपकी ढेर सारी दुआएं और प्यार की जरूरत है।'' दोनों की इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी दिल खोलकर कपल पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। इसी क्रम में दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने भी कमेंट में दिल की इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
वहीं, शोएब की बहन व दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कपल की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है, ''आप सभी की बहुत सारी दुवाओं की जरूरत है, नन्हीं सी जान के लिए।''
फैंस को काफी समय से ये अंदेशा था कि दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया से दूर हैं और तो और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में कोई वीडियो भी अपलोड नहीं किया है। हालांकि, अब इस खबर के आने के बाद फैंस बेहद खुश हैं।
फिलहाल, अब हमें दीपिका की प्रेग्नेंसी जर्नी की झलकियों का बेसब्री से इंतजार है। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट में जरूर बताएं।