'शोले' अभिनेता Birbal Khosla का 84 साल की उम्र में हुआ निधन, जानें कौन-कौन है एक्टर की फैमिली में

अनुभवी अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला उर्फ बीरबल खोसला का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

'शोले' अभिनेता Birbal Khosla का 84 साल की उम्र में हुआ निधन, जानें कौन-कौन है एक्टर की फैमिली में

बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आई है। 12 सितंबर 2023 की देर रात दिग्गज अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला उर्फ बीरबल खोसला (Birbal khosla) का निधन हो गया है। अभिनेता को 'शोले' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए याद किया जाएगा। 

'शोले' अभिनेता बीरबल खोसला का हुआ निधन

12 सितंबर 2023 की देर रात खबर आई कि अभिनेता बीरबल खोसला ने 84 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हालांकि, अभी उनकी मृत्यु की वजह सामने नहीं आई है।

birbal

बीरबल खोसला का करियर

28 अक्टूबर 1938 को जन्मे मल्टी टैलेंटेड एक्टर सतिंदर खोसला ने साल 1966 में आई फिल्म 'दो बंधन' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और फिर 1967 में फिल्म 'उपकार' में नजर आए। हालांकि, उनका मानना था कि वी. शांताराम की फिल्म 'बूंद जो बन गई मोती' ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई थी। इसके बाद एक्टर-कॉमेडियन ने हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया।

birbal khosla

उनके शानदार करियर में 'मेरा गांव मेरा देश', 'तपस्या', 'चार्ली चैपलिन', 'अनुरोध', 'सदमा', 'अमीर गरीब', 'गैम्बलर', 'हम हैं राही प्यार के', 'दिल', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' और 'फिर कभी' जैसी कई अन्य हिट फिल्में शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार पर्दे पर साल 2022 में फिल्म '10 नहीं 40' में देखा गया था। अपने लंबे करियर में मशहूर अभिनेता ने कई दिग्गज सितारों जैसे अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, मुमताज, हेमा मालिनी, मनोज कुमार, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और गुजरे जमाने के कई अन्य ए-लिस्टर्स के साथ काम किया है।

बीरबल खोसला की पत्नी व बच्चे

एक यूट्यूब साइट पर एक्टर की पत्नी का नाम नीना भाटिया बताया गया है। बीरबल के परिवार में एक बेटा संतोष और बेटी शालिनी हैं।

सतिंदर कुमार खोसला कैसे बने 'बीरबल खोसला'

बीरबल खोसला ने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए, लेकिन फिल्म 'शोले' में आधी कटी मूंछों वाले कैदी के उनके किरदार को हमेशा आइकॉनिक माना जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि अपनी फिल्म 'अनिता' की शूटिंग के दौरान अभिनेता मनोज कुमार और निर्देशक राज खोसला को उनका नाम 'इतना फिल्मी नहीं' लगा। इसलिए, उन्होंने उनका नाम बदलकर बीरबल रखने का फैसला किया।

birbal khosla

बड़े पर्दे पर कुछ यादगार किरदार निभाने के अलावा, खोसला ने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया था और अपनी दमदार एक्टिंग से तहलका मचा दिया था। उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अदायगी को सिनेमा प्रेमी हमेशा याद रखेंगे और मिस भी करेंगे।

फिलहाल, हम भी बीरबल खोसला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.