केंद्रीय मंत्री व पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी बेटी शैनेल ईरानी (Shanelle Irani) की शादी में शामिल होने के लिए आज यानी 8 फरवरी 2023 की सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंच चुकी हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से नागौर के लिए रवाना हुईं।
शादी के समारोह 8 और 9 फरवरी 2023 को 15वीं सदी के खिमसर किले में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे। अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं और शादी का जश्न तीन दिनों तक चलने वाला है। रेत के टीलों से घिरा खिमसर किला, अब एक हेरिटेज होटल है। इस होटल के मालिक बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह हैं। स्मृति ईरानी और उनके पति जूबिन की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
खिमसर किला राजस्थान के नागौर जिले में थार रेगिस्तान के पूर्वी किनारे पर जोधपुर और नागौर के बीच आधे रास्ते में खिनवसर गांव के पास स्थित है। किले का निर्माण 1523 में जोधपुर के राव जोधा के 8वें पुत्र राव करमजी ने करवाया था। नागौर में रहते हुए मुगल शासक औरंगजेब यहीं रहा करते थे।
सूत्रों के अनुसार, यह किला 500 साल पुराना है और इसे 15वीं शताब्दी में बनाया गया था। 15वीं सदी में बने इस किले के एक तरफ रेगिस्तान और दूसरी तरफ झील है। यहां आप दिन में डेजर्ट सफारी पर जा सकते हैं और तारों के नीचे आराम से रात बिता सकते हैं। किला विशेष रूप से सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान एक रोमांटिक अट्रैक्शन देता है। यहां देखें किले की तस्वीरें।
15वीं सदी का किला रेत के टीलों वाले गांवों और दूर-दूर तक फैली हरियाली से घिरा हुआ है। थार रेगिस्तान के किनारे इस हेरिटेज होटल का राजस्थानी सत्कार इसे जिदंगी भर के लिए यादगार बना देता है। खिमसर किले में 71 कमरे और सुइट हैं। यहां खाने-पीने के लिए 4 रेस्तरां और कैफे हैं। यहां 2 बैंक्वेट और मीटिंग के स्पेस हैं। इसी किले में लग्जरी झोपड़ियों वाले 18 गांव हैं। गांव में 2 खाने-पीने की दुकानें और 1 बैंक्वेट और मीटिंग स्थल हैं।
स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की बात करें, तो वह पेशे से वकील हैं। उन्होंने 2021 में अर्जुन भल्ला से सगाई की थी। स्मृति जुबिन ईरानी ने अपनी स्टेप डॉटर शैनेल ईरानी की इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की थीं। स्मृति ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'अर्जुन भल्ला के लिए, जिनके पास अब हमारा दिल है, स्वागत है इस पागल फैमिली में। ससुर के तौर पर एक पागल आदमी का सामना करने के लिए और उससे भी बुरी सास यानी मेरा सामना करने के लिए तुम्हें आशीर्वाद (तुमको ऑफिशली चेतावनी दे दी गई है।) खुश रहो शैनेल ईरानी।'
फिलहाल, हमें भी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी की तस्वीरों का इंतजार है।