सूरत के बिजनेसमैन ने राम मंदिर की थीम पर बना डायमंड नेकलेस ट्रस्ट को किया गिफ्ट, कीमत है 50 लाख रुपए

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत के एक बिजनेसमैन ने 'श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट' को राम मंंदिर की तर्ज पर बना एक डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया है। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

सूरत के बिजनेसमैन ने राम मंदिर की थीम पर बना डायमंड नेकलेस ट्रस्ट को किया गिफ्ट, कीमत है 50 लाख रुपए

लंबे इंतजार के बाद 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का अनावरण करने का निर्णय लिया है। यह न केवल हिंदुओं के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक भावनात्मक क्षण है, क्योंकि हर कोई राम लला के मंदिर के भव्य उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। भव्य आयोजन से पहले, सूरत के एक बिजनेसमैन ने ट्रस्ट को राम मंदिर की थीम पर आधारित 5,000-डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया है। यह अपने आप में एक खास कला कृति है, जिसे 40 कलाकारों की मदद से बनाया गया है।

सूरत के बिजनेसमैन ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए गिफ्ट किया 5,000 हीरों से जड़ा हार

हाल ही में, सूरत के एक हीरा व्यापारी 'रसेश ज्वेल्स' के निदेशक कौशिक काकड़िया ने 5,000 अमेरिकी डायमंड्स से जड़ा हुआ एक हीरे का हार डिजाइन करके राम मंदिर को गिफ्ट किया है, जो काफी खास है। दरअसल, इस आर्ट पीस को राम मंदिर के डिजाइन पर ही बनाया है, जिसकी हर छोटी-छोटी डिटेलिंग को काफी सावधानी से बनाया गया है। बिजनेसमैन ने यह हार अयोध्या में राम मंदिर को भेंट करने का फैसला किया है।

ram mandir theme Diamond necklace

हार की कीमत और इसमे लगे सोने-चांदी की बात करें, तो ये स्पेशल हार 2 किलो चांदी से बना है, जिसकी डोर पर 'रामायण' के मुख्य पात्रों को उकेरा गया है। पैपराज़ी इंस्टा पेज 'विरल भयानी' के मुताबिक, नेकलेस की कीमत 50 लाख रुपए है। राम मंदिर की थीम पर बना ये खूबसूरत हार 40 कलाकारों ने 35 दिन में बनाया है।

बिजनेसमैन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि यह हार किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं बनाया गया है। बल्कि वे इसे राम मंदिर को उपहार में देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''हमने इसे इस इरादे से बनाया था कि हम भी राम मंदिर को कुछ उपहार देना चाहते हैं।'' उन्होंने बताया कि हार की डोर में 'रामायण' के मुख्य पात्रों को उकेरा गया है।

ram mandir theme Diamond necklace

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

जानिए राम मंदिर के बारे में सबकुछ

बता दें कि राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा 16 जनवरी 2024 से शुरू होगी और 22 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। मंदिर 23 जनवरी 2024 से भक्तों के लिए खोला जाएगा।

ram mandir

फिलहाल, खूबसूरत राम मंदिर की थीम पर बने हीरे के हार के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.