Sushmita Sen New Car: अपने लुक और स्टाइल के लिए फैंस की तारीफ लूटने वाली पूर्व 'मिस यूनिवर्स' सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी निजी जिंदगी को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह किसी और चीज को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने खुद को एक बेहद महंगी कार 'मर्सिडीज-बेंज' गिफ्ट की है, जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है।
दरअसल, 21 जनवरी 2023 को सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक कलर की 'मर्सिडीज-बेंज' कार के सामने खड़ी होकर कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस भी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सुष्मिता सेन ने ये कार खुद को गिफ्ट की है। एक्स-शोरूम के मुताबिक, इस कार की कीमत 2.07 करोड़ रुपए है। बता दें कि सुष्मिता सेन को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके कार कलेक्शन में 1.38 करोड़ की 'बीएमडब्ल्यू7 सीरीज 730एलडी', 96.03 लाख की 'बीएमडब्ल्यू एक्स6', 75 लाख रुपए की 'ऑडी क्यू7' और 35 लाख रुपए की 'लेक्सेस एलएक्स 470' जैसी कारें शामिल है।
सुष्मिता के लिए इतनी महंगी कार को खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि आज एक्ट्रेस अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों रूपयों की मालकिन हैं। सुष्मिता सेन अपनी फिल्मों के जरिए मोटी कमाई करती हैं। फिल्मों के अलावा, वह कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन कर बेहतरीन मुनाफा कमाती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
बता दें कि जब सुष्मिता सेन 24 साल की थीं, तब उन्होंने बिना शादी के ही बेटी रेनी सेन को गोद लिया था। इसके बाद अभिनेत्री ने साल 2010 में छोटी बेटी अलीषा सेन को गोद लिया था। वर्तमान समय में अभिनेत्री अपनी दोनों बेटियों के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। अपने एक पुराने इंटरव्यू में सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों को गोद लेने पर खुलकर बात की थी। 'आईएएनएस' को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने शेयर किया था कि लोगों को लगता है कि बच्चे को गोद लेना एक महान कार्य है, लेकिन ऐसा नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘आर्या’ के दूसरे सीजन में देखा गया था। वहीं, सुष्मिता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। खैर, हम सुष्मिता को उनकी नई कार के लिए बधाई देते हैं। फिलहाल, आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।