बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी फैमिली के खास मोमेंट्स पर सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर करना नहीं भूलती हैं। आज यानी 04 सितंबर 2021 को एक्ट्रेस की बेटी रेनी सेन (Renee Sen) अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर सुष्मिता ने अपनी बेटी को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
पहले ये जान लीजिए कि, सुष्मिता सेन बिना शादी किए दो बच्चों की प्रेरणादायक मां हैं। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में बड़ी बेटी रेनी सेन को कानूनी तौर पर गोद लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2010 में अलीषा (Alisah) को गोद लिया था। अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो मौजूदा समय में वो मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं।
(ये भी पढ़ें: किश्वर मर्चेंट से मिलता है बेटे निर्वैर का चेहरा, ननद श्रुति ने किया खुलासा [Exclusive])
अब आपको दिखाते हैं वो पोस्ट। दरअसल, सुष्मिता सेन ने 04 सितंबर 2021 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी रेनी की दो फोटोज शेयर की हैं। पहली तस्वीर में रेनी कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी एक्ट्रेस की बेटी की कैंडिड फोटो है, जिसमें वो दिल खोल कर हंसते हुए देखी जा सकती हैं।
इसके कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा, “#faceoflove...हैप्पी बर्थडे मेरा पहला प्यार @reneesen47..हम 22 साल के हो गए हैं...समय कैसे उड़ता चला जाता है..आपकी मां होने के दो दशक...वास्तव में भरपूर आशीर्वाद!!! भगवान आपको हमेशा अपना बेस्ट आशीर्वाद दें...आप वो सब कुछ पा लो, जो आपका खूबसूरत दिल चाहता है। हम आपसे प्यार करते हैं शोना...पार्टी टाइम #birthdaygirl #duggadugga #mybeautifuldaughter अलीषा और मां की तरफ से किस और एक टाइट हग..”
(ये भी पढ़ें: दिवंगत चिरंजीवी सरजा की वाइफ मेघना राज ने बताया अपने बेटे का ऑफिशियल नाम, जानें इसका मतलब)
रेनी ने मां के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “आपकी बेटी बनकर धन्य महसूस करती हूं। आई लव यू।”
इसके अलावा, चारु असोपा ने भी भांजी रेनी को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। ये एक सेल्फी है, जिसमें दोनों पाउट बनाते हुए नजर आ रही हैं।
(ये भी पढ़ें: नीतू कपूर ने कहा- 'कपूर परिवार के पास नकली अहंकार', मां की बात सुन बेटी रिद्धिमा हुईं हैरान)
इसके कैप्शन में चारु ने लिखा है, “आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरी ब्यूटीफुल। उम्मीद करती हूं कि, आपका जन्मदिन आपके जितना स्पेशल और अमेजिंग हो। मामी आपसे बहुत प्यार करती हैं।” वहीं इसके रिप्लाई में रेनी ने कमेंट किया, “मैं आपको ज्यादा प्यार करती हूं मामी। जिंदगी में आपको पाकर बहुत धन्य हूं।”
वहीं, सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी रेनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है।
फिलहाल, हम भी सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन को उनके बर्थडे पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको एक्ट्रेस के द्वारा अपनी बेटी के लिए किया गया बर्थडे पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।