Tina Ambani दिवंगत ससुर Dhirubhai Ambani की पुण्यतिथि पर हुईं भावुक, लिखा- 'आप हर दिन याद आते हैं' 

6 जुलाई 2023 को दिवंगत बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी की 21वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी बहू टीना अंबानी ने कुछ फैमिली फोटोज के साथ एक इमोशनल नोट लिखकर उन्हें याद किया है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Tina Ambani दिवंगत ससुर Dhirubhai Ambani की पुण्यतिथि पर हुईं भावुक, लिखा- 'आप हर दिन याद आते हैं' 

बिजनेस की दुनिया के दिग्गज रहे धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) ने जो साम्राज्य बनाया था, उसे उनके दोनों बेटे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी बहुत अच्छे से संभाले हुए हैं और उनकी विरासत को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। 28 दिसंबर 1932 को जन्मे धीरूभाई अंबानी की आज यानी 6 जुलाई 2023 को 21वीं पुण्यतिथि है और इस मौके पर उनकी बहू टीना अंबानी (Tina Ambani) ने एक इमोशनल नोट के जरिए उन्हें याद किया है। 

टीना अंबानी ने दिवंगत ससुर धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि पर लिखा इमोशनल नोट

टीना अंबानी ने 6 जुलाई 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दिवंगत ससुर धीरूभाई अंबानी की कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से पहली तस्वीर में उन्हें अपने बेटे अनिल अंबानी, बहू टीना अंबानी और पोतों जय अनमोल अंबानी व जय अंशुल अंबानी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।

dhirubhai ambani

दूसरी तस्वीर में धीरूभाई अंबानी अपने बेटे अनिल अंबानी के साथ हैं। वहीं, तीसरी फोटो में हम टीना-अनिल और धीरूभाई के साथ कोकिलाबेन अंबानी को देख सकते हैं। इन अनमोल यादों के साथ टीना ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनका परिवार उन्हें हर दिन याद करता है। 

dhirubhai ambani

टीना ने अपने नोट में लिखा, “धीरूभाई अंबानी ने कल वही किया था, जो शेष भारत आज कर रहा है। कई मायनों में अपने समय से बहुत आगे, एक सच्चे दूरदर्शी। घर पर उन्होंने हममें से प्रत्येक को लीक से हटकर सोचने, खुद का बेस्ट वर्जन बनने और आत्म-साक्षात्कार के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित किया। हम आपको हर दिन याद करते हैं पप्पा और हम आपके अनंत ज्ञान को अपने जीवन में लागू करने का प्रयास करते हैं।''

dhirubhai ambani

बता दें कि धीरूभाई अंबानी एक दिग्गज बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक आदर्श फैमिली मैन भी थे, जो अपने पूरे परिवार के साथ उनकी ताकत बनकर रहते थे। उनके चार बच्चे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति और नीना कोठारी हैं। Dhirubhai Ambani Memorial: मुकेश अंबानी का 100 साल पुराना पुश्तैनी घर, बस 2 रुपए में कर सकते हैं टूर

dhirubhai ambani

धीरूभाई अंबानी की मृत्यु

16 फरवरी 1986 को धीरूभाई अंबानी को पहला मस्तिष्क स्ट्रोक हुआ था। पहले स्ट्रोक के बाद धीरूभाई अंबानी का दाहिना हाथ लकवाग्रस्त हो गया था। अपने पहले झटके के बाद धीरूभाई अंबानी ने 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' को अपने बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को सौंप दिया था। जब धीरूभाई अंबानी ने बेटे मुकेश-अनिल को गैराज में कर दिया था बंद, बिजनेसमैन ने खुद बताई थी वजह, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इसके बाद 24 जून 2002 को बिजनेस मैग्नेट को एक और स्ट्रोक का सामना करना पड़ा और उन्हें 'ब्रीच कैंडी अस्पताल' में भर्ती कराया गया। उस वक्त वह कोमा में थे और उन्हें एक सप्ताह के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था और यह 6 जुलाई 2002 की तारीख थी, जब धीरूभाई अंबानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

dhirubhai ambani

फिलहाल, हम भी धीरूभाई अंबानी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजति देते हैं। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.