बॉलीवुड की पॉपुलर अदाकारा रह चुकीं व बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की वाइफ टीना अंबानी (Tina Ambani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टीना अपने हर सुख-दुख को अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। यही नहीं, वो अपनी फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं। टीना किसी भी खास पर्व पर कभी भी पोस्ट शेयर करना नही भूलती हैं। शायद यही वजह है कि फैंस भी टीना की पोस्ट को ढेर सारा प्यार देते हैं। हाल ही में, उन्होंने वैलेंटाइन के मौके पर अपनी फैमिली की एक फोटो शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं।
पहले तो ये जान लीजिए कि, बिजनेसमैन अनिल अंबानी के साथ शादी करने से पहले टीना फिल्मों में काम करती थीं। अपने जमाने में वह बाॅलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए थे। टीना ने 'लूटमार', 'मनपसंद', 'रॉकी', 'सौतन', 'कर्ज','मन पसंद', 'बातों-बातों में' 'बड़े दिलवाला', 'इजाजत' जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। टीना को 1975 में 'फेमिना टीन प्रिंसेस' के क्राउन से नवाजा गया था। जिसके बाद टीना ने बिजनेसमैन अनिल अंबानी संग शादी रचाई, और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हालांकि, अभी भी वो फिल्मी हस्तियों के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। इस कपल के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल अंबानी हैं। साल 2020 में टीना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद से ही वो यहां हर खास मौकों अथवा अपने खास लोगों के बर्थडे पर फोटोज व वीडियो शेयर करना नहीं भूलती हैं। यहां उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी स्टार से कम नहीं है।
अब आइए आपको दिखाते हैं, टीना द्वारा शेयर की गई वो फोटो। दरअसल, 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के खास मौके पर टीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फैमिली की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में टीना अपने पति अनिल व दोनों बेटों जय अनमोल और जय अंशुल अंबानी के साथ हिल एरिया में नजर आ रही हैं। फोटो में सभी ठंड के कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा को मिला लाइफ पार्टनर, एक्ट्रेस ने बताई अपनी लव स्टोरी)
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''मेरे जीवन के तीन प्यार के साथ। दरअसल, प्यार हर जगह है, हर समय, हर मौसम और चंद्रमा के हर घटते बढ़ते फेज में। प्रेम प्रकृति का एक बल है! हैप्पी वैलेंटाइन डे।'' टीना द्वारा शेयर किए गए इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और इस पर कमेंट करके इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसके पहले, क्रिसमस के मौके पर टीना अंबानी ने एक फोटो और एक वीडियो पोस्ट की थी। शेयर की गई फोटो में वो अपने दोनों बेटों जय अनमोल और जय अंशुल अंबानी व पति अनिल अंबानी के साथ नजर आ रही हैं। सभी के चेहरे की स्माइल इस तस्वीर को बेहद खास बना दे रही है। इसके अलावा टीना ने वीडियो के जरिए सभी को क्रिसमस की बधाई दी थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ''जीवन के छोटे से आशीर्वाद के लिए इस क्रिसमस का धन्यवाद। आप सभी को प्यार और आशा से भरा एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण, स्वस्थ, खुशहाल दिन की शुभकामनाएं।'' (ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने वैलेंटाइन डे पर पति सैफ संग शेयर की फोटो, लिखा 'मूंछे होने के बाद भी प्यार किया है')
12 दिसंबर 2020 को अपने बेटे जय अनमोल के जन्मदिन के मौके पर टीना अंबानी ने उनके संग कुछ प्यारी फोटोज शेयर की थीं। ये तस्वीरें किसी पार्टी की हैं, और इनमें मां-बेटे कमाल के आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। जहां पहली फोटो में नीता और अनमोल को एक प्यारी सी स्माइल पास करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी तस्वीर में अनमोल अपनी मां को गले लगाते हुए काफी प्यारे लग रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच का प्यार भी साफ नजर आ रहा है। जबकि तीसरी फोटो में अकेले अनमोल को देखा जा सकता है और वो डार्क ब्लू टीशर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। (ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा संग वैलेंटाइन डे मनाएंगे पुलकित सम्राट, इंटरव्यू में बताया चप्पल से पिटने का किस्सा)
इन तस्वीरों के साथ टीना ने अपने बेटे अनमोल को बर्थडे विश करते हुए लिखा था, 'मेरे अपने प्यारे अनमोल बड़े हो गए हैं, जो एक अच्छे नौजवान लग रहे हैं। ये प्यारे, देखभाल करने वाले, जिम्मेदार, जागरूक, और अपने लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं आपके सभी प्रयासों और यात्रा की सफलता की कामना करती हूं। अपने दृढ़ विश्वास, अपनी जिज्ञासा और दुनिया के साथ जुड़ाव के आपके साहस पर हमें गर्व है। मैं बहुत खुश और कृतज्ञ हूं कि आप हमारे बेटे हैं।'
फिलहाल, टीना अंबानी अपनी हैप्पी फैमिली लाइफ एंजाॅय कर रही हैं। तो आपको टीना अंबानी द्वारा शेयर की गई फैमिली फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।