एशिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक अंबानी खानदान की बहू और बिजनेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) को अपने परिवार से बेहद लगाव है। वह अपने किसी भी खास व्यक्ति को उसके स्पेशल दिन पर विश करना बिलकुल नहीं भूलती हैं। ऐसे में जब टीना अंबानी की ननद दीप्ति सालगांवकर (Deepti Salgaocar) 22 जनवरी 2023 को अपना 61वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, तो टीना ने कुछ प्यारी तस्वीरों के साथ दीप्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
टीना ने 22 जनवरी 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में वह बर्थडे गर्ल और अपनी ननद दीप्ति सालगांवकर के साथ नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में जहां दीप्ति कैमरे के लिए पोज देती हुई मुस्कुराती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उनके साथ टीना देखी जा सकती हैं। रेड कलर की ट्रेडिशनल साड़ी में ट्विनिंग करती हुई दोनों ननद-भाभी काफी खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दोनों ने हीरा-पन्ना से जड़े हुए हार पहने हुए हैं, जो उनके लुक को रॉयल टच दे रहे हैं।
टीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीप्ति को बर्थडे विश किया है। उन्होंने कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ''आपको जानकर अच्छा लगा। इतने सालों में आपके साथ बहुत खास पल बिताए। वास्तव में हम जो बंधन साझा करते हैं, उसे संजोते हैं। यहां आपके लिए खास एक दिन और शानदार वर्ष की कामना कर रही हूं @ddsgoa।''
बता दें कि धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे मुकेश अंबानी-अनिल अंबानी और दो बेटियां हैं, जिनका नाम दीप्ति और नीना है। धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद मुकेश और अनिल अंबानी के बीच प्रॉपर्टी का बंटवारा हो गया है और फिलहाल दोनों अपने-अपने बिजनेस को संभाल रहे हैं। हालांकि, दीप्ति और नीना के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, क्योंकि दोनों बहनें लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। बात करें दीप्ति की, तो उनकी शादी दत्तराज सालगांवकर से हुई है। दोनों पांच सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 31 दिसंबर 1983 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। कपल के दो बच्चे इशिता सालगांवकर और बेटे विक्रम सालगांवकर हैं।
फिलहाल, हम भी दीप्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। वैसे, आपको टीना द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।