साल 2021 शुरू होते ही बॉलीवुड के कई सितारे अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार हो गए हैं। इस लिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) शामिल हैं। इसी हफ्ते ये दोनों शादी के रिश्ते में हमेशा के लिए बंधने वाले हैं। दोनों की शादी का वेन्यू तैयार हो गया है। जिस होटल में दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं, उसकी कीमत सुनकर शायद आपके होश उड़ जाएंगे। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
उससे पहले ये जान लीजिए कि, वरुण धवन और नताशा दलाल काफी समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों की शादी के कयास साल 2020 से ही लगाए जा रहे थे। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से उनकी शादी पोस्टपोन हो गई थी। आखिरकार, अब ये दोनों लव बर्ड्स 24 जनवरी को अलीबाग में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी की रस्में 22 जनवरी से शुरू हो गई हैं। वरुण और नताशा अपनी-अपनी फैमिली के साथ अलीबाग के लिए रवाना हो चुके हैं। ये शादी अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस’ में होने वाली है, जिसकी एक दिन की कीमत हैरान करने वाली है। (ये भी पढ़ें- करण वीर मेहरा की शादी की रस्में शुरू, मेहंदी सेरेमनी में होने वाली दुल्हन के साथ ऐसे दिखे टीवी एक्टर)
‘Conde Nest Traveller’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुरानी हवेली की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति दिन है। ये कीमत इस घर में रहने और खाने के लिए है। दोनों की शादी की रस्में तीन दिन तक चलेगा, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से शुरू हो गई है। इसका मतलब है कि तीन दिन तक चलने वाले इस शादी समारोह के लिए स्टेइंग खर्च 12 लाख रुपए होगा। हवेली के बारे में बात करें, तो इस मेंशन हाउस में एक गार्डन एरिया के साथ बड़ा सा स्विमिंग पूल है। ये पूल मेंशन हाउस से जुड़ा है। ये हवेली खूबसूरत हरियाली और शांतिपूर्ण जगह से घिरी हुई है। हवेली बाहर से जितनी खूबसूरत और आकर्षित है, उससे कई ज्यादा ये घर अंदर से शानदार और सुंदर है। देखिए इनसाइड तस्वीरें।
इससे पहले वरुण की शादी का आउटफिट सामने आया था, जिसे पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था। इसकी तस्वीर फोटोग्राफर योगेन शाह के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई थी। कहा जा रहा है कि वरुण की शादी का आउटफिट मशहूर फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के द्वारा डिजाइन किया गया है। नीचे देखें आउटफिट की तस्वीर। (ये भी पढ़ें- सलमान खान ने भांजी आयत संग किया डांस, लोगों को खूब पसंद आ रहा ये वीडियो)
वहीं, नताशा दलाल का भी ऑउटफिट उनके घर भेज दिया गया है। योगेन शाह द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में दुल्हन का लहंगा लाइट पिंक कलर का नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि नताशा ने खुद अपनी शादी का आउटफिट डिजाइन किया है। (ये भी पढ़ें- निया शर्मा 'ट्विस्टेड' को-स्टार राहुल सुधीर को कर रही हैं डेट! एक्टर ने कहा- 'वह जिंदादिल हैं')
फिलहाल, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। अब फैंस दोनों को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं। वैसे, शादी के लिए बुक की गई हवेली की ये तस्वीरें आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।
Loading...