साउथ इंडियन एक्टर चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज (Varun Tej) अपने जीवन के अच्छे दौर का लुत्फ ले रहे हैं। अभिनेता सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वह अपनी गर्लफ्रेंड लावण्या त्रिपाठी के साथ एक नए सफर की शुरुआत कर चुके हैं। 9 जून 2023 को एक इंटीमेट इंगजमेंट सेरेमनी में कपल ने रिंग एक्सचेंज की थी। इवेंट में उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया था, जिसमें राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और कई अन्य लोग शामिल थे। अब नए-नवेले कपल ने एक साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है और फैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है।
13 जून 2023 को न्यूली-इंगेज्ड कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जॉइंट पोस्ट में एक प्यारी तस्वीर साझा की, इसमें लवबर्ड्स को सड़क पर हाथों में हाथ डाले चलते हुए उस पल का आनंद लेते देखा जा सकता है। इसके अलावा, दोनों ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में कुछ फैशन गोल्स को भी पूरा किया।
वरुण एक व्हाइट शर्ट में डैपर लग रहे थे, जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया था। क्लासी सनग्लासेस, रिस्टवॉच और स्नीकर्स उनके लुक को पूरा कर रहे थे। वहीं, लावण्या मैचिंग कलर के को-ऑर्ड सेट में स्टाइलिश दिख रही थीं। उनके आउटफिट में एक ब्लैक क्रिस-क्रॉस हॉल्टर नेक टॉप और एक प्रिंटेड स्कर्ट शामिल थी।
उन्होंने मिनिमल मेकअप, खुले बाल और ब्लैक हील्स से अपने लुक को पूरा किया था। तस्वीर को साझा करते हुए वरुण ने एक छोटा सा नोट लिखा और अपने फैंस को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "हार्दिक शुभकामनाओं के लिए प्रत्येक और सभी को धन्यवाद! #blessed।"
9 जून 2023 को वरुण तेज कोनिडेला ने अपने इंस्टा हैंडल से लावण्या त्रिपाठी के साथ अपनी सगाई की पहली तस्वीरें साझा की थीं। अपने स्पेशल दिन के लिए वरुण आइवरी कलर के कढ़ाई वाले कुर्ता-पायजामा में डैपर दिख रहे थे। वहीं, लावण्या ने अपनी रेशम की साड़ी से सबका दिल चुरा लिया था।
होने वाली दुल्हन ने लाइम ग्रीन कलर की रेशमी साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्डन फ्लोरल प्रिंट और आकर्षक एम्बेलिश्ड बॉर्डर थे। उन्होंने अपनी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज़, स्टेटमेंट ज्वेलरी, सटल मेकअप और गजरे से सजे बन के साथ पेयर किया था। तस्वीरों के साथ वरुण ने लिखा था, "मेरा लव मिल गया!"
वरुण और लावण्या ने अपने रिश्ते को हमेशा छुपाकर रखा है। भले ही मीडिया में उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन लवबर्ड्स ने चुप्पी बनाए रखी। इससे पहले, कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि वरुण तेज और उनकी गर्लफ्रेंड लावण्या त्रिपाठी साल के अंत में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। कपल के एक करीबी सूत्र ने यह भी खुलासा किया था कि वे जून 2023 में सगाई करेंगे।
फिलहाल, हमें वरुण और लावण्या की ये तस्वीर काफी पसंद आई। तो आपको ये कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।