किसी भी परिवार को संवारने में एक महिला का अहम रोल होता है। एक महिला ही होती है, जो अपने परिवार को माला के मोतियों की तरह एक सूत्र में पिरोकर रखती है। ऐसे कई परिवार हैं, जो हमें एक साथ रहने की प्रेरणा देते हैं और इन्ही परिवारों में से एक है बच्चन परिवार, जो फिल्म इंडस्ट्री का एक सम्मानित परिवार है। इस परिवार को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने आज तक एकजुट किया हुआ है। ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने के बावजूद बच्चन परिवार अपनी जड़ों और संस्कारों को नहीं भूला है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) दो बच्चों श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के माता-पिता हैं। इनके अलावा, वे दो खूबसूरत बच्चों नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) व अगस्त्य नंदा के नाना-नानी और आराध्या बच्चन के दादा-दादी भी हैं। हाल ही में, नव्या नवेली नंदा ने एक पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' शुरू किया है, जिसमें उनकी मां श्वेता नंदा और उनकी नानी जया बच्चन हैं। शो में वे तीनों कई अलग-अलग चीजों के बारे में बात करती हैं और परिवार के कई रहस्यों को उजागर भी करती हैं।
नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के लेटेस्ट एपिसोड में उनकी लेखक-मां श्वेता बच्चन नंदा और उनकी नानी जया बच्चन बतौर गेस्ट शामिल हुईं। एपिसोड के दौरान, होस्ट नव्या ने खुलासा किया कि उनकी नानी जया बच्चन पहली या दूसरी व्यक्ति हैं, जिनसे वह अपनी लाइफ के बारे में बात करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चन परिवार में हर कोई जया बच्चन की राय को बहुत गंभीरता से लेता है। उनके शब्दों में, "आप परिवार के गोंद की तरह हैं। हर कोई आपकी राय को बहुत गंभीरता से लेता है।"
(ये भी पढ़ें- वर्षा बुमरा के सिर सजा 'डीआईडी सुपर मॉम्स 3' के विनर का ताज, हरियाणा में करती थीं दिहाड़ी मजदूरी)
इस वाक्य को आगे बढ़ाते हुए श्वेता बच्चन नंदा ने कहा कि जया की राय उनके और उनके भाई अभिषेक बच्चन के लिए बहुत मायने रखती है। पोडकास्ट में श्वेता ने अपनी मां जया बच्चन की काफी तारीफ भी की। उन्होंने कहा, "हर कोई आपको जानता है। आप हमेशा सही के लिए खड़ी होती हैं। आप जो मानती हैं उसके लिए खड़ी होती हैं और आप जिस पर विश्वास करती हैं, 100 प्रतिशत उसके साथ रहती हैं। आप एक बहुत मजबूत महिला हैं। आपने मेरे पिता से शादी की है, जो एक बहुत बड़ी पर्सनैलिटी हैं, लेकिन अभी भी अपनी अलग पहचान बरकरार रखे हुई हैं। आपकी अपनी पहचान है, अपनी राय है, अपना विश्वास है।''
(ये भी पढ़ें- 'झलक दिखला जा 10' के मंच पर नीति टेलर हुईं इमोशनल, रोते हुए कहा- 'हम भी बहुत मेहनत करते हैं')
इससे पहले 'ईटाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में नव्या नवेली नंदा और उनकी मां श्वेता बच्चन ने एक-दूसरे के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की थी। इंटरव्यू में नव्या ने खुलासा किया था कि उनकी मां श्वेता, उनकी नानी जया और वे बहुत बातें करती हैं। उन तीनों में से सबसे अनफ़िल्टर्ड महिला कौन है, इस बारे में बात करते हुए नव्या ने कहा था, "मेरी मां सबसे ज्यादा अनफिल्टर्ड महिला हैं। वह वास्तव में अच्छी तरह से पढ़ती हैं, जैसा आपने सुना। वह बहुत सारे पॉडकास्ट भी सुनती हैं और मुझे लगता है कि वह करंट अफेयर्स के बारे में बहुत कुछ जानती हैं। निश्चित रूप से मेरी नानी भी सबसे अनफ़िल्टर्ड हैं और ये एक विशेषता है, जिसके लिए हम वास्तव में उनका सम्मान करते हैं।"
(ये भी पढ़ें- सोहा अली खान ने मां बनने के बाद अपने ब्रेक पर की बात, मॉम फीलिंग्स पर बताया अनुभव)
जानकारी के लिए बता दें कि नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' वर्तमान में 'आईवीएम पॉडकास्ट' और विभिन्न ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग हो रहा है। फिलहाल, नव्या के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।