जब Salman Khan ने खुलेआम घूमने से डरने का किया था खुलासा, कहा था- 'इतनी सारी बंदूकें आस-पास..'

एक्टर सलमान खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में लगातार मिलने वाली धमकियों पर बात करते हुए कहा था कि वह अब खुलेआम घूमने से डरते हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Salman Khan ने खुलेआम घूमने से डरने का किया था खुलासा, कहा था- 'इतनी सारी बंदूकें आस-पास..'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर 'गैलेक्सी' के बाहर 14 अप्रैल की सुबह-सुबह गोलीबारी की गई, जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने तीन हवाई फायरिंग की। जैसे ही यह घटना हुई, उसके बाद से गैलेक्सी के बाहर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है और मुंबई पुलिस ने दोषियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।

जब सलमान ने स्वीकारी थी खुलेआम घूमने से डरने की बात

बता दें कि सलमान खान को बीते सालों में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा कई बार धमकी दी गई है। अप्रैल 2023 में भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी दी गई थी कि वह 30 अप्रैल 2023 को एक्टर को मार देगा, जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। इसके बाद, सलमान ने 'इंडिया टीवी' के शो 'आप की अदालत' में स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा था कि असुरक्षित महसूस करने से बेहतर है सिक्योरिटी लेना। उन्होंने यह भी बताया था कि कैसे ये धमकियां उनके लिए सड़क पर साइकिल चलाने जैसी साधारण चीजें करना भी मुश्किल बना देती हैं।

salman khan

Ranbir की बहन Riddhima की शादी में बारटेंडर थे Salman Khan, जानें Rishi ने क्यों कहा था- 'तू निकल..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सलमान ने आगे बताया था कि जो होना तय है, वह होकर रहेगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह खुलेआम घूम सकते हैं। उन्होंने कहा था, “मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं। मैं जानता हूं कि जो कुछ भी होने वाला है वह होगा, चाहे आप कुछ भी करें। मेरा मानना है कि (ईश्वर की ओर इशारा करता है) कि वह वहां है, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं आजाद घूमने लगूंगा, ऐसा नहीं है। अब मेरे आसपास इतने सारे शेरा (उनके बॉडीगार्ड) हैं, इतनी सारी बंदूकें मेरे साथ घूम रही हैं कि मैं खुद इन दिनों डरा हुआ हूं।'' 

बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को अपना अगला निशाना बताया है। इसके अलावा, अप्रैल 2023 में उन्हें राजस्थान के जोधपुर से 'रॉकी भाई' नाम के किसी व्यक्ति का धमकी भरा फोन आया था, जिसने कहा था कि वह उन्हें 30 अप्रैल को मार देगा। हालांकि, बाद में यह पता चला था कि यह कॉल 16 वर्षीय लड़के ने राजस्थान के शाहपुर से किया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

salman khan

इसके अलावा, सलमान को ईमेल के जरिए एक और जान से मारने की धमकी भी मिली थी, जिसमें राखी सावंत का भी जिक्र था। सलमान को मिले धमकी भरे ईमेल के बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार समेत एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 1998 की काले हिरण शिकार घटना के समय से ही लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी तक फैसला नहीं आया है, लेकिन 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या करने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को खुली धमकी दी थी। इसके बाद सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। हालांकि, ईद-उल-फितर (2024) के ठीक दो दिन बाद मुंबई में सलमान के घर के बाहर कई गोलियां चलाई गईं, जिससे सभी हैरान हो गए हैं।

salman khan

जब Abhishek Bachchan ने Salman-Aishwarya और Vivek के लव ट्राएंगल पर किया था कटाक्ष, देखें वीडियो

फिलहाल, सलमान खान के घर के बाहर की गई हवाई फायरिंग और एक्टर के डर के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.