फेमस यूट्यूबर मिथिलेश पाटणकर (Mithilesh Patankar), जो 'MythPat' के नाम से मशहूर हैं, उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड उर्मिला वेकर (Urmila Wekar) से शादी कर ली है। मराठी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे कपल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वेडिंग फोटोज शेयर कर शादी की जानकारी दी है।
मिथिलेश और उर्मिला ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जॉइंट पोस्ट के जरिए अपनी शादी की दो फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों को शादी के जोड़े में देखा जा सकता है। मराठी रीति-रिवाज से की गई शादी के लिए उर्मिला ने एक पीली और लाल रंग की ट्रेडिशनल साड़ी चुनी थी, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी कैरी की थी। मेहंदी लगे हाथ और ओवर ऑल मराठी लुक में सजीं उर्मिला परफेक्ट मराठी ब्राइड की वाइब दे रही थीं और अपने वेडिंग लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
वहीं, मिथिलेश ने अपनी शादी के लिए एक ब्लश पिंक कलर का ट्रेडिशनल कुर्ता-पायजामा पहना था, जिस पर फ्लोरल पैच वर्क किया गया था। सिर पर मैचिंग कलर की पगड़ी बांधे दूल्हे राजा परफेक्ट मराठी ग्रूम लुक में हैंडसम लग रहे थे। एक-दूजे का हाथ थामे और गले लगते हुए मिथिलेश और उर्मिला पिक्चर परफेक्ट दिख रहे थे। फोटोज को शेयर करते हुए मिथिलेश ने कैप्शन में लिखा है, 'हमेशा के लिए अच्छे दोस्त।'
शादी की तस्वीरें सामने आते ही फैंस से लेकर तमाम सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी। जहां महेश केशवाला ने कपल को शादी की 'बधाई' दी, वहीं आर जे अभिनव ने कमेंट में 'ढेर सारी विशेज' लिखकर न्यूली मैरिड कपल को शादी की शुभकामनाएं दीं। यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।
जानकारी के लिए बता दें कि मिथिलेश सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। 'यूट्यूब' पर उनके 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। 'MythPat' के नाम से फेमस यूट्यूबर न केवल यूट्यूब बल्कि इंस्टा पर भी काफी पॉपुलर हैं। इंस्टा पर उनके 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, उनकी पत्नी उर्मिला भी यूट्यूब और इंस्टा पर समान रूप से काफी पॉपुलर हैं।
फिलहाल, हम भी कपल को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको उनकी शादी की ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।